Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अलवर में बाराई माता के तीन दिवसीय मेले की रामनवमी से हुई शुरुआत

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Pradeep Sharma , Date: 18/04/2024 12:00:52 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pradeep Sharma ,
  • Date:
  • 18/04/2024 12:00:52 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर में प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे  माचाड़ी कस्बे में स्थित बाराई माता के मेले का तीन दिवसीय आयोजन राम नवमी के नवरात्रि से शुरू हो जाएगा। पंडित सुरेश शर्मा व पंडित जयप्रकाश शर्मा ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि बाराई माता के स्थान पर भक्तों द्वारा चैत्र व कार्तिक माह में नो दिवसीय नवरात्रे किये जाते है। 

विस्तार

राजस्थान: अलवर में प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे  माचाड़ी कस्बे में स्थित बाराई माता के मेले का तीन दिवसीय आयोजन राम नवमी के नवरात्रि से शुरू हो जाएगा। पंडित सुरेश शर्मा व पंडित जयप्रकाश शर्मा ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि बाराई माता के स्थान पर भक्तों द्वारा चैत्र व कार्तिक माह में नो दिवसीय नवरात्रे किये जाते है। 

इन नवरात्रों में नो दिनों तक भक्तो द्वारा माता के दर्शनों के लिए मेला सा लगा रहता है। तथा चैत्र शुक्ल नवमी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक तीन दिवसीय भरा भर मेला भरता है। मेले के शुभारंभ से पहले माता की ध्वजा बैंड बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाती है और बाद में माता के ध्वजा चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया जाता है। मेले में दूर-दूर से दुकानदार आकर दुकानें लगाते हैं। 

माता के दरबार में सुबह से रात्रि तक भजन कीर्तन सत्संग चलता रहता है। अब की बार तीन दिवसीय मेले में दुकानदारों के लिए अच्छी व्यवस्था दुकानों के लिए करवाई गई है। वहीं दूसरी ओर माचाड़ी राजगढ़ मार्ग राजगढ़ में देवी जी व गायत्री माता मंदिर पर नो दिवसीय नवरात्रों में नो दिनों तक साम सुबह मेला सा लगा रहता है।लोग नवरात्रों में माता के मंदिर में नो दिनों तक नवरात्रे करते हैं। माता श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करती हैं।