Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में 5 साल पहले लगाए गए पाइप लाइन में आज तक नहीं हुई पानी की सप्लाई 

5 साल पहले लगाए गए पाइप लाइन में आज तक नहीं हुई पानी की सप्ल

5 साल पहले लगाए गए पाइप लाइन में आज तक नहीं हुई पानी की सप्लाई - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Shyam Babu , Date: 21/01/2023 01:38:11 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Shyam Babu ,
  • Date:
  • 21/01/2023 01:38:11 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभा खड़ौवां की हालत यहाँ विकास इतनी तेजी से हो रहा है जितने तेजी से शायद बुलेट ट्रैन चलती हो बताना चाहता हूँ कि, सड़क की खुदाई जो लोग कर रहे हैं वो पानी की सप्लाई वाली पाइप की रिपेयरिंग के लिय खुदाई कर रहे हैं। पाइए लगे लगभग 5 साल हो गए हैं और जबसे पाइप लाइन लगाया गया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभा खड़ौवां की हालत यहाँ विकास इतनी तेजी से हो रहा है जितने तेजी से शायद बुलेट ट्रैन चलती हो बताना चाहता हूँ कि, सड़क की खुदाई जो लोग कर रहे हैं वो पानी की सप्लाई वाली पाइप की रिपेयरिंग के लिय खुदाई कर रहे हैं। पाइए लगे लगभग 5 साल हो गए हैं और जबसे पाइप लाइन लगाया गया है। तबसे लेकर आज तक खुदाई अभियान जारी है, क्योंकि एक जगह जोड़ ठीक करते हैं। दूसरी जगह खुल जाती है, ऐसा कई बार सड़क की खुदाई निरंतर की जा रही है। मजदूरों से बात करने पर पता चला कि यह काम पहले ठीक से नहीं किया गया। यहाँ पर बहुत ही लापरवाही से काम होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। ये सरकार का पैसा और समय दोनों बर्बाद कर रहे हैं और इसपर रोक लगाने वाला कोई नहीं सभी ग्रामण परेशान हैं। यहां कोई काम ठीक से नहीं किया जाता। यहां पर ग्राम प्रधान का दबदबा ग्रामीण लोगो के अंदर बना हुआ साफ साफ दिख सकता है, जिससे कोई भी आवाज नहीं उठा पाते इन लोगों के अंदर डर भर दिया गया है। सड़क की जांच के लिए न तो कोई अधिकारी आते हैं और नहीं ग्राम प्रधान सिर्फ चुनाव के वक्त हाथ जोड़कर आ जाते हैं उसके बाद गायब।