-
☰
उत्तर प्रदेश: सेक्टर 7B फेस-2 में लॉन्ड्री ब्रांच का शुभारंभ, ग्राहकों को 25% छूट और फ्री पिक-अप डिलीवरी सेवा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 18 /10 /20 25 दिन शनिवार को नोएडा की कंपनी लॉन्ड्री वाले ने बुद्धि विहार एमजी रोड आईकॉनिक हब सेक्टर 7b फेस टू पर अपनी लॉन्ड्री ब्रांच का
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 18 /10 /20 25 दिन शनिवार को नोएडा की कंपनी लॉन्ड्री वाले ने बुद्धि विहार एमजी रोड आईकॉनिक हब सेक्टर 7b फेस टू पर अपनी लॉन्ड्री ब्रांच का शुभारंभ किया कंपनी के कर्मचारी साकिब और राजन ने बताया कि हमारी कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए सभी तरह की धुलाई और प्रेस पर 25/% परसेंट की छूट दी जा रही है साथ ही हमारे कंपनी के द्वारा घर से कपड़े लाने और पहुंचाने की सुविधा भी दी जा रही है जिसका कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है इस अवसर पर लॉन्ड्री शॉप स्वामी सुधीर वर्मा ध्रुव वर्मा रश्मि वर्मा आयुषी वर्मा दश वर्मा विपिन सक्सेना (स्वामी आईकॉनिक हब) पार्थ सक्सेना नवीन सक्सेना दीपा सक्सेना अजय सक्सेना दामिनी सक्सेना कृष्णा सक्सेना विनीत रस्तोगी नेहा रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: आतिशबाजी बाजार में लापरवाही, CFO ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश: गाली-गलौच का विरोध करने पर मजदूर की पटिया से पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: किसानों का 146 करोड़ बकाया, भाकियू ने चीनी मिल बंद करने की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश: मगन दीवाना पहाड़ पर यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब की विराट दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: हाइड्रा की चपेट में आकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम