Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: घर में काम करते समय सांप के काटने से ई-रिक्शा चालक की मौत

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 17/10/2025 05:40:16 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 17/10/2025 05:40:16 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेथाना बारादरी क्षेत्र पर हरुनगला मोहल्ले में ई-रिक्शा चालक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र लाला राम के रूप में हुई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना बारादरी क्षेत्र पर हरुनगला मोहल्ले में ई-रिक्शा चालक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र लाला राम के रूप में हुई। यह घटना उसके घर में काम करते समय हुई। नन्हेंलाल अपने घर में खुदाई के काम के लिए अलमारी में छेनी और हथोड़ा निकल रहे थे। इस दौरान अलमारी में छिपे एक सांप ने उनका हाथ में कांट लिया। सांप के काटने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई नन्हेंलाल की मौत की बात परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज में देरी हुई और उन्हें उचित दिशा निर्देश नहीं मिले। इसके बाद परिजन शव को किसी निजी अस्पताल या वैकल्पिक चिकित्सा के लिए जाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नन्हेंलाल मूल रूप से पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर के निवासी थे। वह पिछले कुछ वर्षों से बरेली में अपने परिवार के साथ रहकर ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन कर रहे थे। स्थानीय लोग के अनुसार मृतक शांत स्वभाव के थे और मेहनती व्यक्ति थे। अपने परिवार के एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे।