Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: दहेज केस के दौरान युवक ने की दूसरी शादी, फेसबुक पर तस्वीरें डालकर पत्नी का उड़ाया मज़ाक

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 17/10/2025 12:55:48 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 17/10/2025 12:55:48 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर दहेज उत्पीड़न के लंबित मुकदमे के दौरान दूसरी शादी करने का आरोप लगा है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर दहेज उत्पीड़न के लंबित मुकदमे के दौरान दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पति ने दूसरी पत्नी के साथ अपनी तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर पहली पत्नी का मजाक उड़ाया। इसके बाद पहली पत्नी ने पति के खिलाफ मीरगंज थाने में एक और एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित नीरज अपने मायके बहरोली गांव में रह रही हैं। उनके अनुसार, उनकी शादी बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी प्रेमराज पुत्र नरदेव से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति ने दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इस मामले में पति समेत कई लोगों के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है, जो फिलहाल कोर्ट में लंबित है। नीरज का आरोप है कि पति लगातार उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। नीरज ने आरोप लगाया है कि उनके पति प्रेमराज ने 22 सितंबर 2025 को एक अन्य युवती से शादी कर ली। उन्होंने दूसरी पत्नी के साथ अपनी तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कीं और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी लिखीं। इस घटना के बाद नीरज ने मीरगंज कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। मीरगंज कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित नीरज की तहरीर के आधार पर आरोपी पति प्रेमराज पुत्र नरदेव निवासी बदायूं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Featured News