Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मेडिकल कॉलेज में स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती की मांग

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kumar , Date: 17/10/2025 05:31:11 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kumar ,
  • Date:
  • 17/10/2025 05:31:11 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में जनपद के अनुभवी, प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को ही मेडिकल कॉलेज से संयोजित करने की रखी गई माँग।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में जनपद के अनुभवी, प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को ही मेडिकल कॉलेज से संयोजित करने की रखी गई माँग। गोण्डा जनपद के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में जिले के फार्मासिस्टों की हीं तैनाती की जाए जिसे लेकर वृहस्पतिवार को माँग पत्र सौंपा गया। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के पदाधिकारीयों ने गुरुवार को जिला अधिकारी कार्यायल पहुंचकर मुख्यमंत्री के संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम सदर को सौंपा गया है। फार्मासिस्ट फेडरेशन के मंडल उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्र के अगुवाई में जिला अध्यक्ष रोहित मिश्र के द्वारा दिए गए मांग पत्र में जनपद के नवनिर्मित मेडिकल में जनपद के अनुभवी, प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को ही मेडिकल कॉलेज से संयोजित करने की मांग की गई है। कहा गया है कि फार्मासिस्ट के पदों पर जनपद के ही बेरोजगार रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को संयोजित किया जाए व ऐसे ही स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री, वॉर्ड बॉय जैसे अनेक पदों पर भर्ती की जाय। माँग पत्र देने वालों में सनत कुमार पांडे, गोपाल साहू, धनंजय प्रताप सिंह, विपुल कुमार, सत्यम कुमार, अभिषेक, आदि लोग शामिल रहे।


Featured News