Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: एटीएम मशीन पर काला‑टेप लगाकर धोखाधड़ी, चार गिरफ्तार, 67 एटीएम कार्ड बरामद

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Yadav , Date: 17/10/2025 12:19:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Yadav ,
  • Date:
  • 17/10/2025 12:19:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: एटीएम से पैसा निकालने वाले चार गिरफ्तार मशीन पर काला टेप लगाते चोरी  से पिन देखते मदद के बहाने कार्ड से निकलते हैं पैसा थाना केसरी पुलिस में एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले गिरोह के चार-पांच की बदमाशों को गिरफ्तार किया है

विस्तार

उत्तर प्रदेश: एटीएम से पैसा निकालने वाले चार गिरफ्तार मशीन पर काला टेप लगाते चोरी  से पिन देखते मदद के बहाने कार्ड से निकलते हैं पैसा थाना केसरी पुलिस में एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले गिरोह के चार-पांच की बदमाशों को गिरफ्तार किया है इनके nam पंकज कुमार धर्मेंद्र नवलेश और गोपाल है चारों फेस टू के रहने वाले हैं इसमें पंकज पांचवी पास है वही धर्मेंद्र सातवीं नवलेश 10वीं और गोपाल 12वीं पास है इनके पास से 67 एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है यह लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखते हैं उनकी गिरफ्तारी सेक्टर 64 के थाली मैदान से की गई यह योजना बना रहे थे एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शोवया गोयल ने बताया कि गैंग के चारों लोग भीड़भाड़ वाली एटीएम मशीन को टारगेट करते हैं और रेकी करते हैं बैंक का एक सदस्य एटीएम कार्ड यूजर के साथ एटीएम मशीन में प्रवेश करता है और वह दूसरी व्यक्ति एटीएम मशीन के बाहर गेट पर खड़े होकर निगरानी करता है साथी किसी को अंदर नहीं जाने देता है यह लोग पहले से पैसे निकासी वाले स्थान पर काला टेप लगा देते हैं जिससे कैश नहीं निकलता है। 

कार्ड बदलकर निकलते हैं पैसा जब एटीएम यूजर पी डालता है तो एटीएम के अंदर वाला सदस्य चोरी छुपे उसका पी देख लेता है टेप लगा होने से पैसा नहीं निकलता है मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते हैं यूजर के जाने के बाद भी ATM से विड्रोल लिमिट तक ट्रांजैक्शन करते हैं इसके बाद वहां से फरार हो जाते हैं एटीएम कार्ड से करते हैं शॉपिंग  कैश निकालने की लिमिट समाप्त होने की यह लोग दुकान पर जाकर एटीएम से शॉपिंग करते हैं अगर कार्ड ब्लॉक हो जाए तो उसे फेंक देते हैं या फिर अपने पास रख लेते हैंताकि किसी और एटीएम को बदला जा सके अधिकांश एटीएम मशीन बीरबल वाले स्थान पर टारगेट करते हैं इसके अलावा जहां गार्ड नहीं होते हैं उन एटीएम को टारगेट करते हैं। 


Featured News