Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: किसानों का 146 करोड़ बकाया, भाकियू ने चीनी मिल बंद करने की दी चेतावनी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohammad Rehan , Date: 19/10/2025 12:44:48 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohammad Rehan ,
  • Date:
  • 19/10/2025 12:44:48 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शनिवार 18 अक्तूबर किसानों ने एसडीएम बहेड़ी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया कि बहेड़ी केसर सुगर मिल पर किसानों का 146 करोड़ रुपए बकाया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शनिवार 18 अक्तूबर किसानों ने एसडीएम बहेड़ी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया कि बहेड़ी केसर सुगर मिल पर किसानों का 146 करोड़ रुपए बकाया है। चीनी मिल अधिकारी बार बार किसानों व अधिकारियों को आश्वासन देकर मुकर जाते हैं। भाकियू के पदाधिकारियों ने चेताते हुए कहा जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं मिलता है। तब तक मिल को चलाने की परमिशन ना दें अगर भविष्य में बिना भुगतान के चीनी मिल चलाई जाती है। किसान धरना देकर मिल बंद करने को मजबूर होगा भाकियू के अधिकारियों ने कहा स्मार्ट सिटी बरेली मैं एक गन्ना भवन है। वहाँ पर उप गन्ना आयुक्त सहायक व अन्य अधिकारी ऑफिस में बैठते हैं, जब गन्ना भुगतान बिल की बात आती है तो कहते हैं। भुगतान ज़िलाधिकारी साहब ही करायेंगे किसानों ने कहा फिर इन अधिकारियों का क्या काम है जिन पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बरेली में समिति सचिव से लेकर गन्ने के मंडल स्तर के अधिकारी बैठते हैं।  सारे मिलकर भी बहेड़ी स्थित केसर सुगर मिल से किसानों का भुगतान नहीं करा पा रहे हैं साथ ही किसानों ने ग्राम अलीगंज से छितौनियाँ सड़क एवं अलीगंज नदी के पुल के खस्ताहाल होने की शिकायत को भी रखा। जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी चौधरी अजीत सिंह उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, प्रदेश महासचिव युवा अनुज ठाकुर उत्तर प्रदेश, प्रदेश सचिव दानिश खान उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड, प्रदेश संगठन मंत्री चौधरी सूरज पाल सिंह उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड , जिला उपाध्यक्ष बरेली कुलवीर राठी, जिला उपाध्यक्ष बरेली , तहसील महामंत्री रिजवान,अमर पाल विजय पाल सिंह जितेंद्र सिंह सत्येंद्र कुमार गंगवार दुष्यंत संधू दीपक संधू अंकुश चौधरी आदि मौजूद रहे।