-
☰
उत्तर प्रदेश: गाली-गलौच का विरोध करने पर मजदूर की पटिया से पीटकर हत्या
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब धनतेरस की रात कुतबपुर गांव में गाली गलौंच का विरोध करना एक मजदूरी को जानलेवा बन गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब धनतेरस की रात कुतबपुर गांव में गाली गलौंच का विरोध करना एक मजदूरी को जानलेवा बन गया। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने 30 वर्षीय राम भरोसे उर्फ सेवाराम को घेरकर टै्रक्टर की पटिया से बेरहमी से पीट दिया। सीने पर जोरदार प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतबपुर का रहने वाला रामभरोसे बरेली में पुताई कार्य करता था। शनिवार की शाम वह धनतेरस के मौके पर मजदूरी लेकर घर लौटा था। राम करीब 8 बजे गांव के ही कुछ युवक शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौंच करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी भड़क गये और उस पर हमला कर दिया। मृतक के भाई चंद्रप्रकाश ने बताया कि गांव के आनन्द प्रकाश नया रूटावेटर लेकर आया था। और अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे एवं गाली गलौंच कर रहे थे। रामभरोसे ने गाली गलौंच करने का विरोध किया तो उन लोगों ने आक्रोशित होकर टै्रक्टर की पटिया से बार कर दिया। उनके गिरते ही एक आरोपी ने गर्दन पर पैर रख दिया, जिससे उसकी जान चली गयी। सूचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये और पुलिस ने रामभरोसे को को सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि कुतबपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। मुकददमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश: आतिशबाजी बाजार में लापरवाही, CFO ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: किसानों का 146 करोड़ बकाया, भाकियू ने चीनी मिल बंद करने की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश: मगन दीवाना पहाड़ पर यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब की विराट दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: हाइड्रा की चपेट में आकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम