Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाली-गलौच का विरोध करने पर मजदूर की पटिया से पीटकर हत्या

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 19/10/2025 02:28:59 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 19/10/2025 02:28:59 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब धनतेरस की रात कुतबपुर गांव में गाली गलौंच का विरोध करना एक मजदूरी को जानलेवा बन गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: त्योहार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब धनतेरस की रात कुतबपुर गांव में गाली गलौंच का विरोध करना एक मजदूरी को जानलेवा बन गया। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने 30 वर्षीय राम भरोसे उर्फ सेवाराम को घेरकर टै्रक्टर की पटिया से बेरहमी से पीट दिया। सीने पर जोरदार प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतबपुर का रहने वाला रामभरोसे बरेली में पुताई कार्य करता था। शनिवार की शाम वह धनतेरस के मौके पर मजदूरी लेकर घर लौटा था। राम करीब 8 बजे गांव के ही कुछ युवक शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौंच करने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी भड़क गये और उस पर हमला कर दिया। मृतक के भाई चंद्रप्रकाश ने बताया कि गांव के आनन्द प्रकाश नया रूटावेटर लेकर आया था। और अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे एवं गाली गलौंच कर रहे थे। रामभरोसे ने गाली गलौंच करने का विरोध किया तो उन लोगों ने आक्रोशित होकर टै्रक्टर की पटिया से बार कर दिया। उनके गिरते ही एक आरोपी ने गर्दन पर पैर रख दिया, जिससे उसकी जान चली गयी। सूचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये और पुलिस ने रामभरोसे को को सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि कुतबपुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है।  मुकददमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।