Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: आतिशबाजी बाजार में लापरवाही, CFO ने दिए सख्त निर्देश

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 19/10/2025 02:34:13 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 19/10/2025 02:34:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र में दिवाली के पहले साप्ताहिक बाजार के समीप एक मैदान में लगी आतिशबाजी मार्केट का शनिवार को शाम के समय मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मनु शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज क्षेत्र में दिवाली के पहले साप्ताहिक बाजार के समीप एक मैदान में लगी आतिशबाजी मार्केट का शनिवार को शाम के समय मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मनु शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की जानकारी मिलते ही आतिशबाजी कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएफओ ने पाया कि दुकानों के बीच मानक के तहत पर्याप्त दूरी नहीं रखी गई है। जो सुरक्षा मानकों के विपरीत है इस पर उन्होंने नारजगी जताते हुए व्यापारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल दुकानों को पीछे हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी बाजार में सुरक्षा सर्वोपरि है। यदि मानक दूरी नहीं रखी गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सीएफओ ने बताया कि मौके पर बालू एवं नगर पंचायत से उपलब्ध पानी टैंक तो है, लेकिन दुकानों के समीप एक बडे टब या बर्तन में पानी रखा हुआ नहीं है।जोकि गंभीर लापरवाही का प्रमाण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यापारी दुकानों पर आतिशबाजी के खुले डिब्बे न रखें और बंद डिब्बे ही बिक्री करें। साथ ही आमने सामने दुकानों की दूरी मानक के अनुसार ही रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। इस दौरान मीरगंज कस्बा प्रभारी पंकज कुमार भी मौजूद रहे।