-
☰
उत्तर प्रदेश: 4 किलो डोडा छिलका हुआ बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा छिलका तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा छिलका तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 किलो 112 ग्राम डोडा छिलका बरामद किया गया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है बरेली में नशा तस्कर गिरफ्तार:4 किलो डोडा छिलका बरामद, एनडीपीएस एक्ट में भेजा गया जेल। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा छिलका तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 किलो 112 ग्राम डोडा छिलका बरामद किया गया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मीरगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति डोडा छिलका बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम विपिन पुत्र अमर सिंह, निवासी गुरगांव (थाना सिरौली) बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह डोडा छिलका बेचने के इरादे से ही वहां मौजूद था।मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में कुल 4 किलो 112 ग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।