-
☰
उत्तर प्रदेश: विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश, दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान में एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट, उत्पीड़न तथा जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश के बाद पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,जानकारी के अनुसार, नवादा शेखान निवासी अंशिका मौर्य का विवाह 8 फरवरी 2024 को जोगी नवादा के राजेंद्र मौर्य से हुआ था। अंशिका का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, देवर और जेठ दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। पीड़िता ने बताया कि 11 अगस्त की रात करीब 10 बजे दहेज के विवाद को लेकर सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के विरोध करने पर पति राजेंद्र मौर्य, सास वीरादेवी, ससुर किशनलाल मौर्य, जेठ विष्णुलाल मौर्य, देवर राजेश और करण मौर्य ने मिलकर उसे गैस सिलेंडर से आग लगाने का प्रयास किया। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल पाई, जबकि घटना के बाद उसका पति मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति शराब का आदी है और अक्सर उसके चरित्र पर संदेह कर गाली-गलौज करता था। पीड़िता की शिकायत एसएसपी तक पहुंचने के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है। राजेंद्र मौर्य समेत छह आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।