Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बारादरी पुलिस ने 20.80 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohammad Rehan , Date: 17/11/2025 12:03:30 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohammad Rehan ,
  • Date:
  • 17/11/2025 12:03:30 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 20.80 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ दो

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 20.80 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया माल अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 लाख रुपये मूल्य का बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। रात्रि गश्त के दौरान मिली सफलता 15 नवंबर की देर रात थाना बारादरी पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान बीसलपुर चौराहे पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिव्यानी लोन ऑफिस के पास दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं और भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई। 


वीरपाल, निवासी तुमड़िया, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, उम्र 34 वर्ष वीरेंद्र सिंह, निवासी गोविंदपुर, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, उम्र 21 वर्ष दोनों के कब्जे से 20.80 किलोग्राम डोडा छिलका और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0 1373/2025, धारा 8/15/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कम पढ़े-लिखे हैं और खेती-किसानी का कार्य करते हैं। पैसों के लालच में आकर दोनों ने पहली बार तस्करी का प्रयास किया था। बरामद डोडा छिलका वीरपाल ने बजीरगंज, बदायूं क्षेत्र में किसानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदा था। दोनों आरोपी यह माल मोटरसाइकिल से बरखीड़ा–पीलीभीत लिंक रोड के जरिए किसी ढाबे पर सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह माल किस व्यक्ति को सप्लाई होना था। जल्द ही संबंधित सप्लायर और नेटवर्क का खुलासा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।