Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सन राइज पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत की क्रिएटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 15/11/2025 01:14:27 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 15/11/2025 01:14:27 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर मे आज दिनांक 14/11/2025 को सन राइज पब्लिक स्कूल धरम्मरपुर में बाल दिवस का आयोजन विद्यालय के एम डी डॉ० अवधेश सिंह यादव ने फीता काट कर किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर मे आज दिनांक 14/11/2025 को सन राइज पब्लिक स्कूल धरम्मरपुर में बाल दिवस का आयोजन विद्यालय के एम डी डॉ० अवधेश सिंह यादव ने फीता काट कर किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वनिर्मित प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें तरह - तरह के प्रोजेक्ट्स देखा गया।जिसमें भूकम्प रोधी यंत्र, पर्यावरण संरक्षण ,मानव डायाफ्राम, चिड़ियाघर, एटीएम मशीन,दिशा सूचक यंत्र, ज्वालामुखी से निकलता हुआ लावा, वृन्दावन की झलक, अशोक वाटिका, जलवायु परिवर्तन,जैविक खाद का उपयोग,जल प्रबंधन आकृति,ग्रामर ट्री, थ्री डी ,चन्द्रयान थ्री,हैंकर प्रणाली , टाइप आप फैक्टर इत्यादि देखने को मिला। इसमें मुख्य रूप से कक्षा 7 की अंशिका यादव ने संसद भवन का हु-ब-हू निर्माण की थी, विद्यालय का माडल प्रिया यादव,खुशी यादव,कनक यादव,कक्षा 10 की छात्राओं ने बनाया हिंदी विभाग अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष श्री रविंद्र यादव कंप्यूटर विभाग अध्यक्ष श्री प्रतीक राय गणित विभाग अध्यक्ष श्री अनुज पांडे सोशल साइंस विभाग अध्यक्ष श्री अमरजीत गोड़ तथा विज्ञान विभाग अध्यक्ष श्री सचिन यादव एनटीटी इंचार्ज नसरा मैंम,खेल अध्यक्ष राम अवध यादव ,एक्टिविटी इंचार्ज अंजना मैंम, डिसिप्लिन इंचार्ज अर्चना मैम तथा चंद्रकेश यादव सर के देखरेख में सभी प्रोजेक्ट बच्चों द्वारा तैयार कराए गए जिसे सम्मानित अभिभावक गण एवं अतिथियों द्वारा काफी सराहा गया। मुख्य अतिथि के कर कमल द्वारा पिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि ने कहा कि सृजनात्मक कार्यों के प्रति छात्र एवं छात्राओं की रुचि विकसित करने तथा उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नितांत आवश्यक है।