Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर गोरखपुर जिला  

- Photo by : ncr samachaR

उत्तर प्रदेश  Published by: Nityanand Mishr , Date: 26/10/2024 10:22:26 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Nityanand Mishr ,
  • Date:
  • 26/10/2024 10:22:26 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है,

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है, इन बंदरों के कारण लोग अपने छत पर आना जाना बैठना छोड़ दिए है। वातावरण शुद्धि के लिए तथा देवी देवताओं के पूजा अर्चन हेतु फूल पत्ती अपने बालकनी में लगा तो रहे हैं। लोग लेकिन बंदरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि उसका लाभ वहां के स्थानीय लोगों को प्राप्त नहीं हो रहा है।  इसका लाभ उन आतंकी बंदरों को मिल रहा है,लोगों का दिन में तथा रात में घर से निकलना दुर्भर हो गया है। यह एक फोटो है जो 11:30 रात में लिया गया है,इस फोटो से साक्षात विदित हो रहा है, कि कैसे लोग इन बंदरों से यहां के लोग त्रस्त हैं।इस स्थिति को नजरअंदाज करते हुए।  शासन प्रशासन तथा रेस्क्यू टीम मौन है, टीम सेअपील है कि इस अवस्था को देखते हुए,  यहां के लोगों के लिए विचार किया जाए ।