-
☰
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर गोरखपुर जिला
- Photo by : ncr samachaR
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है, इन बंदरों के कारण लोग अपने छत पर आना जाना बैठना छोड़ दिए है। वातावरण शुद्धि के लिए तथा देवी देवताओं के पूजा अर्चन हेतु फूल पत्ती अपने बालकनी में लगा तो रहे हैं। लोग लेकिन बंदरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि उसका लाभ वहां के स्थानीय लोगों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इसका लाभ उन आतंकी बंदरों को मिल रहा है,लोगों का दिन में तथा रात में घर से निकलना दुर्भर हो गया है। यह एक फोटो है जो 11:30 रात में लिया गया है,इस फोटो से साक्षात विदित हो रहा है, कि कैसे लोग इन बंदरों से यहां के लोग त्रस्त हैं।इस स्थिति को नजरअंदाज करते हुए। शासन प्रशासन तथा रेस्क्यू टीम मौन है, टीम सेअपील है कि इस अवस्था को देखते हुए, यहां के लोगों के लिए विचार किया जाए ।
Lokah Chapter 1 ने इत्तू से बजट में मचाया धमाल, संडे कलेक्शन ने उड़ा दिए होश!
मध्य प्रदेश: इटावा घटना के विरोध में मंडला में एस सी एस टी ओबीसी समाज ने जताया आक्रोश
राजस्थान: ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Krrish 4 Updates: अगले साल के लिए फिर से टल गई "कृष 4" की रिलीज़
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने एमजेन इंडिया फैसिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के एम. एम. डिग्री कॉलेज मोदीनगर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन