-
☰
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर गोरखपुर जिला
- Photo by : ncr samachaR
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है,
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बंदरों के आतंक से दहला शहर,गोरखपुर जिले के अंतर्गत चौरी चौरा शहर में 2 - 3 वर्ष से बंदरों का बहुत ही आतंक छाया हुआ है, इन बंदरों के कारण लोग अपने छत पर आना जाना बैठना छोड़ दिए है। वातावरण शुद्धि के लिए तथा देवी देवताओं के पूजा अर्चन हेतु फूल पत्ती अपने बालकनी में लगा तो रहे हैं। लोग लेकिन बंदरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि उसका लाभ वहां के स्थानीय लोगों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इसका लाभ उन आतंकी बंदरों को मिल रहा है,लोगों का दिन में तथा रात में घर से निकलना दुर्भर हो गया है। यह एक फोटो है जो 11:30 रात में लिया गया है,इस फोटो से साक्षात विदित हो रहा है, कि कैसे लोग इन बंदरों से यहां के लोग त्रस्त हैं।इस स्थिति को नजरअंदाज करते हुए। शासन प्रशासन तथा रेस्क्यू टीम मौन है, टीम सेअपील है कि इस अवस्था को देखते हुए, यहां के लोगों के लिए विचार किया जाए ।
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू
मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार जलपरी का प्रदर्शन, सैलानियों की उमड़ी भीड़
Social Media: कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच हुयी बहस,
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पट्टी तहसील में धूमधाम से तैयार हो रहा तीन दिवसीय मदाफरपुर मेला
उत्तर प्रदेश: यूपी में 76वां जिला बनेगा महाकुंभ मेला क्षेत्र
गुजरात: राकेश महेंद्र कुमार सैनी – भारत के स्टंटमैन का अद्भुत प्रदर्शन