Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जनपद मिर्ज़ापुर जिगना के ग्राम सभा गोनौरा के मोहनपुर में क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन 

उत्तर प्रदेश: जनपद मिर्ज़ापुर जिगना के ग्राम सभा गोनौरा के मो

उत्तर प्रदेश: जनपद मिर्ज़ापुर जिगना के ग्राम सभा गोनौरा के मोहनपुर में क्रिकेट मैच का हुआ उद्घाटन  - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 08/02/2024 12:08:10 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 08/02/2024 12:08:10 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मिर्ज़ापुर जिगना के छानबे क्षेत्र के ग्राम सभा गोनौरा के मोहनपुर में क्रिकेट मैच का ग्राम प्रधान रावेन्द्र सिंह उर्फ रामू सिंह के द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया। यह मैच विगत कई वर्षों से ग्राम प्रधान गोनौरा रामू सिंह के ग्राम प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस क्रिकेट मैच में कोई इंट्री फीस नहीं लगता है और जितनी भी टीमें भाग लेते हैं सभी को ग्राम प्रधान गोनौरा के प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह के द्वारा ड्रेस दिया जाता है और यह मैच केवल पांच ओवर का ही खेला जाता है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मिर्ज़ापुर जिगना के छानबे क्षेत्र के ग्राम सभा गोनौरा के मोहनपुर में क्रिकेट मैच का ग्राम प्रधान रावेन्द्र सिंह उर्फ रामू सिंह के द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया। यह मैच विगत कई वर्षों से ग्राम प्रधान गोनौरा रामू सिंह के ग्राम प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस क्रिकेट मैच में कोई इंट्री फीस नहीं लगता है और जितनी भी टीमें भाग लेते हैं सभी को ग्राम प्रधान गोनौरा के प्रतिनिधि राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह के द्वारा ड्रेस दिया जाता है और यह मैच केवल पांच ओवर का ही खेला जाता है।

 क्रिकेट मैच उद्घाटन से पूर्व आये सभी खिलाड़ियों को सावधान स्थित में खड़ा करके रास्टगान गाया गया और फिर ग्राम प्रधान गोनौरा रामू सिंह के द्वारा फिता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया । पहला मैच कुशहा प्रथम तथा बोधीपुर के बीच खेला गया। पहले बैटिंग बोधीपुर किया और बाद में कुशहा प्रथम किया और पांच ओवर में खेलकर कुशहा विजयी हुई । और आगे अन्य टीमों ने भाग लिया । क्रिकेट मैच उद्घाटन के समय ज्वाला प्रसाद, जय प्रताप सिंह, शिव रक्षा, संजीत कुमार, लवकुश सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । इस क्रिकेट मैच में निर्णायक के रूप में राजेश सिंह तथा मनोज विश्वकर्मा रहे।