-
☰
राजस्थान: हथियाना में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी का शुभारंभ
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान: कपासन के हथियाना में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बुधवार से ग्राम पंचायत हथियाना के गांव रूदडी में आयोजन किया जाएगा।
विस्तार
राजस्थान: कपासन के हथियाना में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बुधवार से ग्राम पंचायत हथियाना के गांव रूदडी में आयोजन किया जाएगा। आयोजन के मुख्य अतिथि सरपंच साहब भंवर लाल खटीक उप सरपंच शंकर लाल तेली वार्ड पंच धनराज की विपुल जाट कबड्डी एंपरर एवं समस्त ग्रामवासी आसपास के लोग उपस्थित रहे। कबड्डी एंपरर ने बताया की कबड्डी का खेल एक भावनाओं का खेल है सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल खेले। आसपास गांव से भी कबड्डी प्रेमी रूदडी पहुंचे इस प्रतियोगिता में चित्तौड़ के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं यह प्रतियोगिता 21 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी।
उत्तराखंड: रजत पदक जीतक दीक्षा तिवारी ऐतिहासिक सफलता अर्जित कर्ली
झारखण्ड: ऑफिसर खेल मे खिलाड़ियों से कर रहा है लूट
India vs Bangladesh : 285 पर भारत को लगा नौवा झटका जडेजा 8 रन बनाकर आउट, राहुल की तूफानी पारी
India Vs ban : बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 72 रन के पार, आकाश दीप ने जाकिर और शदमान को आउ
राजस्थान: वालीबाल प्रतियोगिता में सुरेली वनस्थली ने लहराया परचम