Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: निशांत सरयाम को मिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदाश्री” 2024 का खिताब 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Dwarka Prasad Mehra , Date: 22/02/2024 04:58:00 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Dwarka Prasad Mehra ,
  • Date:
  • 22/02/2024 04:58:00 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदाश्री” का आयोजन किया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदापुर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदाश्री” का आयोजन किया गया।

इसी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 50 से अधिक बाडी बिल्डरों ने भाग लिया जिसमें संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप “नर्मदाश्री” 2024 का खिताब निशांत सरयाम को मिला। प्रतियोगिता में सालों की मेहनत से शरीर साधना से बनाए अपने शरीर की मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। 

आयोजन अग्निहोत्री गार्डन फेस 2 में शाम 7 बजे से देर रात्रि तक हुआ। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया एवं मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के बॉडी बिल्डर विभिन्न कैटेगरी में देश भक्ति गीतों की धुन पर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। बेस्ट पोजर दिनेश अहिरवार, बेस्ट मस्कुलर मैन मोहित कन्नौजिया, बेस्ट इंप्रूव बॉडी अजय तोमर रहे। इस बॉडी बिल्डरों को नकद पुरस्कार व ट्राफियां प्रदान की गई। 

इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार खादी ग्राम उद्योग बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा मौजूद रहे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा और बॉडी बिल्डर प्रेमी शामिल हुए।