Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: ग्रामीण स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला में विजेता रही करंजी की टीम

छत्तीसगढ़: ग्रामीण स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला में

छत्तीसगढ़: ग्रामीण स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला में विजेता रही करंजी की टीम - Photo by : Ncr Samachar

छत्तीसगढ़   Published by: Prabhesh Mishra , Date: 07/02/2024 12:41:49 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 07/02/2024 12:41:49 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सलका में स्थित स्कूल ग्राउंड स्टेडियम में नवयुवक संघ स्पोर्टिंग क्लब सलका की ओर से आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच 06/02/2024 को करंजी बनाम तेंदूपारा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ स्थानीय मुखिया सरपंच दिनेश सींह आरमो और साथियों के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। करंजी 1-0 से जीत हासिल की और फाइनल मैच में विजेता बनी। मैच ऑफ द सीरीज का खिताब करंजी के आदित्य कुमार राजवाडे को मिला। बेस्ट स्कोरर का खिताब अमन राजवाड़े , मैन ऑफ द मैच शिव सारथी को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है, उन्हें निखारने की।  

विस्तार

छत्तीसगढ़: सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सलका में स्थित स्कूल ग्राउंड स्टेडियम में नवयुवक संघ स्पोर्टिंग क्लब सलका की ओर से आयोजित ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच 06/02/2024 को करंजी बनाम तेंदूपारा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ स्थानीय मुखिया सरपंच दिनेश सींह आरमो और साथियों के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। करंजी 1-0 से जीत हासिल की और फाइनल मैच में विजेता बनी। मैच ऑफ द सीरीज का खिताब करंजी के आदित्य कुमार राजवाडे को मिला। बेस्ट स्कोरर का खिताब अमन राजवाड़े , मैन ऑफ द मैच शिव सारथी को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है, उन्हें निखारने की। 

मुख्य अतिथि ने युवाओं को आह्वान किया कि शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ ही खेल व अन्य गतिविधियों में भी भाग ले।खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण जिला सहकारी सेवा समिति सूरजपुर के प्रबंधक मोहन राजवाड़े क्षेत्र, प्रमुख अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सलका सरपंच दिनेश सिंह आरमो , विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सलका के शिक्षक सूर्यभान सिंह आरमो उपस्थित थे। साथ ही रामसुंदर, सुखदेव मरावी, समय लाल राजवाड़े रामरतन मरावी, गोविंद सिंह, रूप सिंह, भुवनेश्वर सिंह उपस्थित थे,और फाइनल मैच का आनंद उठाया।