Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी अभय ने फीता काटकर किया उद्घाटन, "खेलों से युवाओ की प्रतिभा बढ़ती है" 

मध्य प्रदेश: क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी अभय ने फीता काटक

मध्य प्रदेश: क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी अभय ने फीता काटकर किया उद्घाटन, "खेलों से युवाओ की प्रतिभा बढ़ती है"  - Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Arbindr Gupta , Date: 02/02/2024 01:17:21 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arbindr Gupta ,
  • Date:
  • 02/02/2024 01:17:21 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश:  दतिया सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपरी तहसील इंदरगढ़ में जय बुन्देला क्रिकेट क्लब पीपरी द्रारा क्रिकेट टूर्नामेन्ट व भव्य उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी शामिल हुए व जनपद सदस्य सुमंत सिह ठाकुर, केवट यादव जौरा,सरपंच बागपुर कमलेश पटवा विशेष रूप मे उपस्थित रहे तथा क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।  

विस्तार

मध्य प्रदेश:  दतिया सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपरी तहसील इंदरगढ़ में जय बुन्देला क्रिकेट क्लब पीपरी द्रारा क्रिकेट टूर्नामेन्ट व भव्य उद्धाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी शामिल हुए व जनपद सदस्य सुमंत सिह ठाकुर, केवट यादव जौरा,सरपंच बागपुर कमलेश पटवा विशेष रूप मे उपस्थित रहे तथा क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

साथ ही खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके साथ बल्ले से खेल का आनंद भी उठाया तथा ग्रामवासियो व खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए युवा नेता समाजसेवी अभय गुप्ता कहा कि खेलों से बच्चों की प्रतिभा बढ़ती है जिला देश एवं प्रदेश में नाम होता है इससे स्वास्थ्य को भी लाभ होता है व खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता है। युवाओं में क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ा है। युवा खेल में भी कैरियर बना सकते हैं कही इस अवसर आयोजनकर्ता राघवेन्द्र यादव,संदीप पटेल,मनोज बघेल,भगवत बघेल,विकास पटेल, अंशुल यादव सहित काफी संख्या में युवा व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।