Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्वार पूर्व कैबिनेट मंत्री ने टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का किया स्वागत 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 09/03/2024 10:57:41 am Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 09/03/2024 10:57:41 am
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्वार में ज्वालापुर वेद मंदिर आश्रम तमिलनाडु के रामनाथपुरम में आयोजित हुई 34वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में कांच पदक जीत कर लौटी टीम को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रतीक चिन्ह है देकर तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया।

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्वार में ज्वालापुर वेद मंदिर आश्रम तमिलनाडु के रामनाथपुरम में आयोजित हुई 34वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में कांच पदक जीत कर लौटी टीम को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रतीक चिन्ह है देकर तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड मैं जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनी है जब से उन्होंने खेल नीति बनाकर खेलों के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। सरकारी नौकरियों में से खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित करने की घोषणा की है। 

शुक्रवार को वेद मंदिर आश्रम में कांच पदक जीत कर आए टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी आती सदानंद ने कहा है कि, लगातार पांच भेजो जीत दर्ज कर कान से पदक जीत उत्तराखंड प्रदेश का नागौर रोशन किया है। केंद्र और राज्य सरकार खेलो इंडिया माध्यम से सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा के केंद्र सरकार बनने के 10 सालों में देश का नाम विश्व में छाया हुआ है। उन्होंने कहा है कि, जीवन का प्रथम सूत्र शरीर का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। यदि स्वास्थ्य है तो किसी प्रतियोगिता पर भागीदारी निभा सकते हैं। 

उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष देशराज करनवाल नेविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि, अगली बार गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन करना है। उन्होंने टेनिस बॉल खेल को प्रदेश में शामिल करने की मांग को लेकर खेल मंत्री से वार्ता भी की है। इस दौरान प्रदेश सचिव अमजद उस्मानी जिला सचिव भारत बोर्ड भूषण करण सिंह राव काले खान भीम सिंह अधिवक्ता वीर गुर्जर सचिन चौहान शामिल हुए। इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। टेनिस बॉल टीम के के कप्तान वसीम अहमद उप कप्तान मनीष सैनी कोच हिमांशु बिष्ट मेजर अंसारी उमेश कुमार राजन कुमार विकास कुमार गोकुल पवार निखिल राणा विपिन भंडारी हिमांशु तरंग गिरी आशीष विजय तथा सलूर तथा यह सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे। 


Featured News