Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: स्मृति टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 1255 छात्रों ने भाग लिया

- Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 23/10/2024 10:31:50 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 23/10/2024 10:31:50 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा,सर्च टैलेंट प्रतियोगिता जो होती है , उसे बच्चों के अंदर छुपा हुआ ज्ञान उजागर होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रत्येक स्कूल को करनी चाहिए इससे बच्चों को आगे बढ़ाने के हौसले बुलंद होते हैं।  

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा,सर्च टैलेंट प्रतियोगिता जो होती है , उसे बच्चों के अंदर छुपा हुआ ज्ञान उजागर होता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रत्येक स्कूल को करनी चाहिए इससे बच्चों को आगे बढ़ाने के हौसले बुलंद होते हैं। तहसील  ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमरशिक्षा अधिकारी आज मुरारी लाल उपाध्याय स्मृति में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन पंडित पुतुराम मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल पोरसा में मुरारी लाल उपाध्याय शिक्षा एवं संस्कृत प्रचार समिति के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका गीता समिति के अध्यक्ष मती पुष्पा देवी उपाध्याय ने काटा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसील  नरेंद्र सिंह तोमर शिक्षा अधिकारी पोरसा मती अनुराधा देवी देवेश सिंह तोमर इस प्रतियोगिता में 12555 प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई यूनियन वर्ग में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक 672 छात्रों ने भाग लिया,  तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 583 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रदीप उपाध्याय प्राचार्य मीनाक्षी पुरोहित राघवेंद्र कटारे संदीप उपाध्याय मुकेश उपाध्याय चरण दास व्यास साकेश सिंह सिकरवार कमल सिंह तोमर नीरज पचौरी निजाम खान श्याम सुंदर शर्मा अनुज शर्मा राधा कृष्ण गुप्ता एवं समस्त पीएम एस इंटरनेशनल स्कूल तथा पंडित पुतुराम मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के सानिध्य मैं संपत्त हुआ। इसका परिणाम शीघ्र आएगा परीक्षा का परिणाम उक्त परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित कर 20 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा इस प्रतियोगिता में शहर के 25 स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें बतौर अतिथि तहसील ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर तथा जनपद पंचायत पोरसा के अध्यक्ष अनुराधा देवी देवेश सिंह तोमर उपस्थित थे।