-
☰
उत्तर प्रदेश: वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा खीरी का प्रथम वार्षिकोत्सव जारी
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा खीरी का प्रथम वार्षिकोत्सव चल रहा है, जो 16 से शुरू होकर 21 तक चलेगा। बताते चले 16 से 18 तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे वन बीट हॉस्पिटल, वन बीट कॉलेज, वन बीट पैरामेडिकल की सभी टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: वन बीट मेडिकल ग्रुप भीरा खीरी का प्रथम वार्षिकोत्सव चल रहा है, जो 16 से शुरू होकर 21 तक चलेगा। बताते चले 16 से 18 तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे वन बीट हॉस्पिटल, वन बीट कॉलेज, वन बीट पैरामेडिकल की सभी टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जहां तक विजेताओं की बात करे क्रिकेट में फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज की टीम में पैरामेडिकल की टीम विजेता रही और दूसरे मैच में हॉस्पिटल की टीम विजेता रही। फार्मेसी डिपार्टमेंट ने स्कीपिंग में प्रथम स्थान, रस्सी खीच, स्कीपिंग कबड्डी में द्वितीय स्थान हासिल किया पैरामेडिकल की टीम ने रस्सी खीच, क्रिकेट तथा कबड्डी में प्रथम स्थान, बैडमिंटन में द्वातीय स्थान हासिल किया। वही नर्सिंग डिपार्टमेंट ने स्कीपिंग, बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। यहां से ये स्पोर्ट का नया अध्याय की शुरुआत हो रही है। खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए घोषणा की हैं की जल्द ही भीरा क्षेत्र को वन बीट मेडिकल ग्रुप एक स्टेडियम की सौगात देने वाला है, जिससे की क्षेत्र से खिलाड़ी और युवा पीढ़ी आकार के अपनी प्रैक्टिस कर पाएंगे और दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे।
उत्तराखंड: रजत पदक जीतक दीक्षा तिवारी ऐतिहासिक सफलता अर्जित कर्ली
झारखण्ड: ऑफिसर खेल मे खिलाड़ियों से कर रहा है लूट
India vs Bangladesh : 285 पर भारत को लगा नौवा झटका जडेजा 8 रन बनाकर आउट, राहुल की तूफानी पारी
India Vs ban : बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 72 रन के पार, आकाश दीप ने जाकिर और शदमान को आउ
राजस्थान: वालीबाल प्रतियोगिता में सुरेली वनस्थली ने लहराया परचम