Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: चौसाना में  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन  ठाकुर अभिमन्यु चौहान ने फीता काट कर किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: चौसाना में  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन  ठाकुर

उत्तर प्रदेश: चौसाना में  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन  ठाकुर अभिमन्यु चौहान ने फीता काट कर किया शुभारंभ - Photo by : ncr samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Affan , Date: 29/01/2024 04:52:09 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Affan ,
  • Date:
  • 29/01/2024 04:52:09 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आप को बता दें कि बृहस्पतिवार को जनपद शामली के गांव चौसाना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ठाकुर अभिमन्यु चौहान एवं समाजसेवी ने फीता काट कर किया जिसमें आसपास व दूरदराज से आई दर्जनों टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पहले दोर के मुकाबले में गांव अम्बेटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए सोहंजनी की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जिसमें चौसाना की टीम ने सानदार बल्लेबाजी करते हुए।  

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आप को बता दें कि बृहस्पतिवार को जनपद शामली के गांव चौसाना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ठाकुर अभिमन्यु चौहान एवं समाजसेवी ने फीता काट कर किया जिसमें आसपास व दूरदराज से आई दर्जनों टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पहले दोर के मुकाबले में गांव अम्बेटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए सोहंजनी की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जिसमें चौसाना की टीम ने सानदार बल्लेबाजी करते हुए। 

109रन बनाए जिसके जवाब में कुंडा की टीम 110 रनों बनाकर जीत हासिल की इस दौरान टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजक  ने  बताया. कि प्रथम पुरस्कार ₹11000 द्वितीय पुरस्कार ₹5100 होगा सभी मैच 10,10 आँवर.के होगे  अंतिम फैसला अंपायर का ही होगा ठाकुर अभिमन्यु ने बताया कि खेलों से बच्चों व युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है ओर गांव स्तर से प्रतियोगिता शुरू कर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं।  इस दौरान इसरार राणा  कुर्बान, गुलफाम ,मलिक मानना, मौजूद रहे।