Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बहू ममता शुक्ल ने ससुर पर लगाया जमीन जबरन बेचने और हिस्सा न देने का आरोप

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ashutosh , Date: 17/11/2025 01:59:07 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ashutosh ,
  • Date:
  • 17/11/2025 01:59:07 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर किराव निवासी ममता शुक्ला ने अपने ससुर फूलचंद शुक्ला पर जबरन जमीन बेचने और हिस्सा ना देने का लगाया आरोप आपको बता दे की

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर किराव निवासी ममता शुक्ला ने अपने ससुर फूलचंद शुक्ला पर जबरन जमीन बेचने और हिस्सा ना देने का लगाया आरोप आपको बता दे की रघुनाथपुर किराव निवासी फूलचंद शुक्ला के बड़े बेटे स्वर्गीय अनिरुद्ध  शुक्ला पत्नी ममता शुक्ला ने बताया कि हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला को खेत बेचने का सनक सवार हो चुका है और खेत बेचकर अपने छोटे बेटे महिमा शंकर शुक्ला को देना चाहते हैं जबकि मैं अपने सास ससुर कि सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार हूं उसके बावजूद भी हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला चोरी छुपे खेत को बेच कर अपने छोटे लड़के को देना चाहते हैं और वहीं पर बड़ी बहू ममता शुक्ला का यह कहना है कि जब मैं सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार हूं तो जमीन क्यों बेच रहे हैं आपको बता दे की रघुनाथपुर निवासी फूलचंद शुक्ला के दो लड़के जिसमें  बड़ा लड़का  स्वर्गीयअनिरुद्ध कुमार शुक्ला और छोटा लड़का महिमा शंकर शुक्ला और फूलचंद शुक्ला के दोनों लड़कों की शादी हो गई है। 

और वही पर बड़ी बहू ममता शुक्ला ने बताया कि हमारे पति अनिरुद्ध शुक्ला की 2002 में स्वर्गवास हो गया और हमारे  बच्चो के ऊपर से  पिता का सैया हट गया और वहीं पर ममता शुक्ला ने यह भी बताइए की हमारे एक लड़का और एक लड़की है हमारी लड़की की शादी में हमारे ससुर द्वारा कोई  भी सहयोग नहीं दिया गया और हमें अलग कर दिया गया और किसी तरह अपनी लड़की की शादी की परंतु हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला  खेत को बेचना चाहते हैं और आए दिन कहते हैं कि एक धुर नहीं दूंगा और खेतों को बेच दूंगा आए दिन रजिस्ट्री करने की धमकी देते हैं देखना है कि ममता शुक्ला को न्याय मिलता है  या नहीं।