-
☰
उत्तर प्रदेश: ससुर द्वारा जमीन बेचने पर बड़ी बहू ममता शुक्ला ने लगाया विवाद का आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर किराव निवासी ममता शुक्ला ने अपने ससुर फूलचंद शुक्ला पर जबरन जमीन बेचने और हिस्सा ना देने का लगाया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर किराव निवासी ममता शुक्ला ने अपने ससुर फूलचंद शुक्ला पर जबरन जमीन बेचने और हिस्सा ना देने का लगाया। आरोप आपको बता दे की रघुनाथपुर किराव निवासी फूलचंद शुक्ला के बड़े बेटे स्वर्गीय अनिरुद्ध शुक्ला पत्नी ममता शुक्ला ने बताया कि हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला को खेत बेचने का सनक सवार हो चुका है और खेत बेचकर अपने छोटे बेटे महिमा शंकर शुक्ला को देना चाहते हैं। जबकि मैं अपने सास ससुर कि सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार हूं। उसके बावजूद भी हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला चोरी छुपे खेत को बेच कर अपने छोटे लड़के को देना चाहते हैं और वहीं पर बड़ी बहू ममता शुक्ला का यह कहना है कि जब मैं सारा खर्चा उठाने के लिए तैयार हूं तो जमीन क्यों बेच रहे हैं आपको बता दे की रघुनाथपुर निवासी फूलचंद शुक्ला के दो लड़के, जिसमें बड़ा लड़का स्वर्गीयअनिरुद्ध कुमार शुक्ला और छोटा लड़का महिमा शंकर शुक्ला और फूलचंद शुक्ला के दोनों लड़कों की शादी हो गई है और वही पर बड़ी बहू ममता शुक्ला ने बताया कि हमारे पति अनिरुद्ध शुक्ला की 2002 में स्वर्गवास हो गया। हमारे बच्चो के ऊपर से पिता का सैया हट गया। वहीं पर ममता शुक्ला ने यह भी बताइए की हमारे एक लड़का और एक लड़की है। हमारी लड़की की शादी में हमारे ससुर द्वारा कोई भी सहयोग नहीं दिया गया। हमें अलग कर दिया गया और किसी तरह अपनी लड़की की शादी की परंतु हमारे ससुर फूलचंद शुक्ला खेत को बेचना चाहते हैं और आए दिन कहते हैं कि एक धुर नहीं दूंगा और खेतों को बेच दूंगा आए दिन रजिस्ट्री करने की धमकी देते हैं देखना है कि ममता शुक्ला को न्याय मिलता है या नहीं।