-
☰
उत्तर प्रदेश: बीटा-2 थाना क्षेत्र में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दोनों गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोर/स्नेचर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोर/स्नेचर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसका साथी पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से बदमाशों के कब्जे से स्नेचिंग में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहे हैं और इनके विरुद्ध विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन