Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: धंतिया गांव में बुजुर्ग की झोपड़ी में आग, नकदी व सामान सहित सब कुछ जलकर राख

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 17/11/2025 03:23:29 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 17/11/2025 03:23:29 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  मीरगंज तहसील क्षेत्र के गाव धंतिया में एक बुजर्ग की फूस की झोपड़ी में औचक लगी आग में कौड़ी कौड़ी जमा हजारों की पूंजी और तमाम सामान जलकर राख हो गया। जिससे अब बुजर्ग खुले आसमान के

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  मीरगंज तहसील क्षेत्र के गाव धंतिया में एक बुजर्ग की फूस की झोपड़ी में औचक लगी आग में कौड़ी कौड़ी जमा हजारों की पूंजी और तमाम सामान जलकर राख हो गया। जिससे अब बुजर्ग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गया। इतना ही नहीं आग की लपटें देख बुजर्ग ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग किसी दिल जले ने लगाई या फिर किसी अन्य कारण से लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।  जानकारी के मुताबिक, मीरगंज तहसील इलाके के गांव ध्ंांतिया निवासी 70 वर्षीय बुजर्ग ठाकुर दास प्रजापति पुत्र केबल राम अपने परिवार से अलग एक फूस की झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करते थे। और वह जिजमानी का काम करते थे। बुजर्ग ठाकुर दास के मुताबिक वह शुक्रवार की रात्रि भोजन पान करके अपनी फूस की झोपड़ी मंें सोय हुए थे कि करीव 10-11 बजे के मध्य झोपड़ी में आग की तेज लपटें उठना शुरू हुईं और आग की धधक से वह जागा और झोपड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जब तक चीख पुकार पर ग्रामीण पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। 

बुजर्ग का कहना है कि कौड़ी कौड़ी जोड़कर उसके एक थैले में रखी बीस हजार रूपये नगदी व ओढ़ने व बिछाने के लिहाफ, गददे व दो चारपाई और और कपड़े व खाद्यान एवं अन्य घरेलू बर्तन आदि जलकर सब कुछ राख हो गया। और अब उसके जीवन यापन के लिए खुले आसमान के अलावा कोई ठिकाना नहीं रहा। सुबह को अन्य तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बुजर्ग का सब कुछ राख में तब्दील होना पाया। ग्रामीणों मंें गनपत सिंह आदि ने प्रशासन से बुजर्ग को आवास एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग की है।