-
☰
उत्तर प्रदेश: गैस आपूर्ति बहाल, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत सरवली उर्फ पहेतिया स्थित एचपी गैस एजेंसी पर आज सुबह से उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत सरवली उर्फ पहेतिया स्थित एचपी गैस एजेंसी पर आज सुबह से उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ 9 नवंबर से गैस आपूर्ति बाधित होने के बाद सिलेंडर मिलने की खबर के बाद लगी।गैस खत्म होने के कारण कई परिवारों को खाना बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 9 नवंबर से ही लोग गैस के लिए एजेंसी के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उन्हें गैस के बदले खाली हाथ लौटना पड़ रहा था। तीन चार दिनों से गैस लेने वाले उपभोक्ता बहुत परेशान दिखाई दे रहे। कुछ उपभोक्ताओं को मजबूरन लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। एजेंसी पर नंबर लगाकर गैस की बुकिंग की जा रही थी, जिससे लंबी कतारे उपभोक्ताओं की लग गई। गैस मिलने की खबर सुनकर अगल बगल गांव के तथा इस एजेंसी से गैस प्राप्त करने वाले लोग सैकड़ो की संख्या मे पहुंच गये। सुबह 8से 9बजे तक गैस मिलने के बाद उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया।