-
☰
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर परिवार परामर्श केंद्र में 29 विवादों की सुनवाई, 6 परिवारों की हुई विदाई
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिनांक16.11.2028 को 06 परिवारों की विदाई हुई। परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिनांक16.11.2028 को 06 परिवारों की विदाई हुई। परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 29 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें सुखिया देवी पत्नी उमेश निवासी बसुआटोला थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई निर्मला यादव पत्नी काशी यादव निवासी गौरा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की शिकायत की उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई कमलेश कुमार पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सहादतपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पत्नी आए दिन छोटी-छोटी बात पर वाद विवाद करके मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई पिंकी पत्नी ओमप्रकाश निवासी सरायमुनीमाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई वंदना पत्नी मनमोद बिंद निवासी देवसिंहा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर की शिकायती थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना कारण ही मायके चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। अंजू पत्नी नरसिंह निवासी रानीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति का संबंध किसी अन्य महिला से होने के कारण आए दिन के उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई 05 पारिवारिक विवाद में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई 07 प्रकरण में कुशलता के बाद पत्रावली बंद कर दी गई शेष प्रकरण में अभी मध्यस्थता न होने पर अगली तिथी निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी, महिला आरक्षी अभिलाषा, महिला आरक्षी सबिता, महिला आरक्षी सोनाली आरक्षी शिव शंकर यादव आदि लोग प्रमुख रहे।