-
☰
उत्तर प्रदेश: नाबालिक का अपहरण, घर में घुसकर हुयी मारपीट देवर पर लगे घम्बिर आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पीड़ित महिला का कहना है उसका देवर काफी समय से बुरी संगत में पड़ चुका है जिसे तीन बार उसके पति ने मकान बना कर दिए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पीड़ित महिला का कहना है उसका देवर काफी समय से बुरी संगत में पड़ चुका है जिसे तीन बार उसके पति ने मकान बना कर दिए। उसकी शादी पर भी ₹50000 खर्च किए लेकिन दानिश उर्फ गुल्लू मकान में बंटवारे को लेकर आए दिन पीड़िता के परिवार पर हमले करता रहता है, और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है कई बार लोगों की पंचायत कर चुका है। पीड़िता का कहना है कि उनकी कोई ददलाई संपत्ति नहीं है। मेरे पति को उसके नाना अमीर हसन ने पाला उसकी शादी की मेरे पति ने अमीर हसन की बीमारी में और परेशानी में खिदमत की जिससे खुश होकर अमीर हसन ने अपनी मकान में दुकान का बैनामा पीड़िता के पति बुरहान के नाम कर दिया था। जिसके बंटवारे के लिए दानिश कई बार पंचायत कर चुका है और अब हमलावर हो रहा है। सन 2021 में पीड़िता के पति ने बुरहान को बेदखलकर उस संबंध विच्छेद कर लिए थे पीड़िता का आरोप है। 8 मार्च को दानिश मुजफ्फरनगर के तीन बदमाशों को लेकर उसके घर पर आया दानिश ने उसके पति को बदमाशों से कहा कि इसे जान से मार दो पीड़िता का पति घबराकर अपने घर में चला गया दानिश ने घर में घुस के मारपीट की बहुत से मोहल्ले वासी आ गए मौका मिलने पर पीड़िता के पति को गोली मार देने और उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने की धमकी देकर गया पीड़िता नहीं मान्य मुख्यमंत्री से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए।