-
☰
उत्तर प्रदेश: हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में छात्र सम्मान समारोह, 200 से अधिक छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज मुरादाबाद में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गत माह विद्यालय में आयोजित हुई भारतीय संविधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजई छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय की छात्र परिषद के पदाधिकारियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज मुरादाबाद में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गत माह विद्यालय में आयोजित हुई भारतीय संविधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजई छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय की छात्र परिषद के पदाधिकारियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैन सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलम जैन एवं उपाध्यक्ष श्री पंकज कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, वृद्धाश्रम पर नाट्य, किसान नाट्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनक प्रधान, द्वितीय स्थान इलमा हसन, तृतीय स्थान माही सागर, चतुर्थ स्थान अल्फीजा एवं पंचम स्थान मदीहा अरशद ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य नन्हें सिंह ने निबंध प्रतियोगिता के इन विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विद्यालय की नव गठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों मोहम्मद असद अध्यक्ष, आभार गुप्ता उपाध्यक्ष, खुशबू फातमा सेनापति एवं आशु उप सेनापति तथा 35 कक्षा प्रमुख एवं 35 उप प्रमुखों को भी स्मृति चिन्ह एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार सम्मान समारोह में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन विशाल वर्मा ने किया एवं संचालन जगदीश चंद्र ने किया। कार्यक्रम में फर्जीन आलम, उपासना गुप्ता, दीपिका शुक्ला, प्रियंका शर्मा, आकाश सक्सेना, खुशबू सैनी, नवनीत सिंह, राजीव गिहार, इमरान, सोनम, राजीव सिंह, अजय कुमार, समरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुशाग्र राज, बिजेंद्र सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।