-
☰
उत्तर प्रदेश: मुंशीगंज रसूलाबाद के मेले में दिखा जबरदस्त उत्साह
- Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: उनाव मुंशीगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता संकठी का मेला क्वांर मास की पूर्णमासी को सम्पन्न हुआ। प्रभु श्री राम की झांकी,रावण पुतला दहन और रात्रि में रामलीला का मंचन मेले में कुछ लोगो ने नाटक में भाग लिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: उनाव मुंशीगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता संकठी का मेला क्वांर मास की पूर्णमासी को सम्पन्न हुआ। प्रभु श्री राम की झांकी,रावण पुतला दहन और रात्रि में रामलीला का मंचन मेले में कुछ लोगो ने नाटक में भाग लिया। जिसमे सामिल कई लोगो ने मिलकर सहयोग किया, हमारे मुख्य सबसे प्रिय प्रधान प्रतिनिधि श्री नृपेंद्र सिंह यादव सकतपुर की मुख्य भूमिका रही वही पर उपस्थित प्रतीक गुप्ता अनुराग गप्ता, जय गोपाल गुप्ता,पीयूष सोनी,जीतू, सचिन,लाल जी आदि शामिल रहे। बाकी काफी भारी भीड़ रही मेले में महिलाओं व बच्चों की भीड़ दिखाई दी। जिसमे बच्चे झूला झूलते नजर आए तो वही पर महिलाएं खरीददारी करते हुए नजर आयी हैं। जिससे मेले की रौनक अभी भी बरकरार है। वहीं मेले में चाट-चाऊमीन की भी दुकानों में लोगों की भारी भीड़ रही।
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू
मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार जलपरी का प्रदर्शन, सैलानियों की उमड़ी भीड़
Social Media: कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच हुयी बहस,
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पट्टी तहसील में धूमधाम से तैयार हो रहा तीन दिवसीय मदाफरपुर मेला
उत्तर प्रदेश: यूपी में 76वां जिला बनेगा महाकुंभ मेला क्षेत्र
गुजरात: राकेश महेंद्र कुमार सैनी – भारत के स्टंटमैन का अद्भुत प्रदर्शन