Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मुंशीगंज रसूलाबाद के मेले में दिखा जबरदस्त उत्साह

- Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Dipak kumar , Date: 18/10/2024 02:49:19 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Dipak kumar ,
  • Date:
  • 18/10/2024 02:49:19 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: उनाव मुंशीगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता संकठी का मेला क्वांर मास की पूर्णमासी को सम्पन्न हुआ। प्रभु श्री राम की झांकी,रावण पुतला दहन और रात्रि में रामलीला का मंचन मेले में कुछ लोगो ने नाटक में भाग लिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: उनाव मुंशीगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता संकठी का मेला क्वांर मास की पूर्णमासी को सम्पन्न हुआ। प्रभु श्री राम की झांकी,रावण पुतला दहन और रात्रि में रामलीला का मंचन मेले में कुछ लोगो ने नाटक में भाग लिया। जिसमे सामिल कई लोगो ने मिलकर सहयोग किया, हमारे मुख्य सबसे प्रिय प्रधान प्रतिनिधि श्री नृपेंद्र सिंह यादव  सकतपुर की मुख्य भूमिका रही वही पर उपस्थित प्रतीक गुप्ता अनुराग गप्ता, जय गोपाल गुप्ता,पीयूष सोनी,जीतू, सचिन,लाल जी आदि शामिल रहे। बाकी काफी भारी भीड़ रही मेले में महिलाओं व बच्चों की भीड़ दिखाई दी। जिसमे बच्चे झूला झूलते नजर आए तो वही पर महिलाएं खरीददारी करते हुए नजर आयी हैं। जिससे मेले की रौनक अभी भी बरकरार है। वहीं मेले में चाट-चाऊमीन की भी दुकानों में लोगों की भारी भीड़ रही।