-
☰
उत्तर प्रदेश: मानपुर पुल से अनियंत्रित कार नदी में गिरी, 5 लोग घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिनांक 14. 11. 2025 को समय करीब 10:30 बजे गाड़ी नंबर UP25CN7886 स्विफ्ट डिजायर 2011 मॉडल, ग्राम खेड़ा सराय थाना शीशगढ़ जनपद बरेली से1.कासिम पुत्र अनीश अहमद,उम्र 25 वर्ष। समस्त निवासीकरण ग्राम खेड़ा सराय से गांव मानपुर गाड़ी में बैठकर सामान लेने जा रहे थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिनांक 14. 11. 2025 को समय करीब 10:30 बजे गाड़ी नंबर UP25CN7886 स्विफ्ट डिजायर 2011 मॉडल, ग्राम खेड़ा सराय थाना शीशगढ़ जनपद बरेली से1.कासिम पुत्र अनीश अहमद,उम्र 25 वर्ष। समस्त निवासीकरण ग्राम खेड़ा सराय से गांव मानपुर गाड़ी में बैठकर सामान लेने जा रहे थे। गाड़ी आदिल पुत्र सुराज उम्र 20 वर्ष चला रहा था। कस्बा मानपुर से पहले बैगुल नदी के पुल पर दाहिने तरफ गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरी। गाड़ी में उपरोक्त05 व्यक्ति बैठे थे।पांचो घायलों को गाड़ी से निकाल कर एंबुलेंस से उपचार के हेतु अस्पताल भेजा गयाहै। परिजनों को सूचना दे दी गई है कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। प्रभारी निरीक्षक, शीशगढ़ जनपद- बरेली।