Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में चोरी के जेवरात लौटाने पर महिला ने पुलिस अधिकारी को दिया धन्यवाद 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Shravan Kumar , Date: 13/03/2024 12:16:14 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Shravan Kumar ,
  • Date:
  • 13/03/2024 12:16:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली निवासी छोटेलाल शास्त्री के घर कुछ दिनों पहले बाईक से पहुंचे शातिरों ने उनकी पत्नी से गहने की सफाई करने की बात कहकर गहनों की ठगी कर फरार हो गए थे।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली निवासी छोटेलाल शास्त्री के घर कुछ दिनों पहले बाईक से पहुंचे शातिरों ने उनकी पत्नी से गहने की सफाई करने की बात कहकर गहनों की ठगी कर फरार हो गए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने जनपद की सर्विलांस, साइबर सेल व कोतवाली हाटा की पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर घटना के अतिशीघ्र खुलासे के लिए कहा था। पुलिस कप्तान के निर्देश पर खरा उतरते हुए पुलिस टीम ने बेहद कम समय में ही ठगी की। इस घटना का 100% सही खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय ठठेरा गैंग के तीन सदस्यों को दबोच कर उनके पास से ठगी के नगद रुपए समेत भारी मात्रा में गहने व बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार को भी पुलिस कार्यालय बुलाया था जहां पीड़ित महिला ने बरामद गहनों सहित तीनों शातिरों की पहचान कर कहा कि पुलिस ने हमारे गहनों को बरामद करके बहुत ही बहादुरी का काम किया है। इसके लिए मैं पूरी पुलिस टीम व पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देती हूं।