-
☰
उत्तर प्रदेश: कोसी किनारे करंट से दो बैलों की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रहमतगंज में बृजकिशोर यादव नाम का किसान रहता था मैं कई सालों से अपने जानवरों को खादर कोसी किनारे चराने जाता था। वह रोज की तरह रविवार को भी जानवर चराने गया जब उसके जानवर चल रहे थे
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रहमतगंज में बृजकिशोर यादव नाम का किसान रहता था मैं कई सालों से अपने जानवरों को खादर कोसी किनारे चराने जाता था। वह रोज की तरह रविवार को भी जानवर चराने गया जब उसके जानवर चल रहे थे तभी वहां कोसी किनारे लगे स्टोन क्रशरों पर हाई टेंशन लाइट जा रही है जो की 6 महीने से बंद है और लाइट के तारों का काम अधूरा पड़ा है। जब बृज किशोर अपने जानवरों कोचरा रहे थे तभी अचानक से उनके बैल तारों के चपेट में आने से करंट लगा और दोनों बैल तुरंत मर गए जब उन्होंने देखा की करंट लगने से दोनों बैलों की मौत हो गई तभी उन्होंने गांव में सूचित किया गांव वालों ने जाकर देखा करंट लगने से बैल मारे हैं। ग्राम वासियों ने इसमें बिजली विभाग की लापरवाही बताइए है।
लाइनमैन और बिजली विभाग के जेई मोहनलाल राजपूत को सूचित किया ।और वह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि वहां पर हाई टेंशन लाइट के बराबर से एलटी लाइन गुजर रही है और वहां तार ढीले होने के कारण एलटी लाइन हाई टेंशन लाइट से अचानक टच होने के कारण उसे लाइन में करंट आ गया जिसके कारण दोनों बैलों की मौत हुई है। जेई मोहनलाल राजपूत ने किसान ब्रजकिशोर यादव को आश्वासन दिया है कि वह हर संभव उनके बैलों का मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे। बृज किशोर यादव ने एक लिखित ज्ञापन बिजली विभाग मानपुर बिजली घर पर SSO वीरेंद्र सिंह को दिया है जिसमें उन्होंने मुआवजे की मांग की है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन