Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: कोसी किनारे करंट से दो बैलों की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Tejeshwar Kumar , Date: 09/09/2025 11:23:40 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Tejeshwar Kumar ,
  • Date:
  • 09/09/2025 11:23:40 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: रहमतगंज में बृजकिशोर यादव नाम का किसान रहता था मैं कई सालों से अपने जानवरों को खादर कोसी किनारे चराने जाता था। वह रोज की तरह रविवार को भी जानवर चराने गया जब उसके जानवर चल रहे थे

विस्तार

उत्तर प्रदेश: रहमतगंज में बृजकिशोर यादव नाम का किसान रहता था मैं कई सालों से अपने जानवरों को खादर कोसी किनारे चराने जाता था। वह रोज की तरह रविवार को भी जानवर चराने गया जब उसके जानवर चल रहे थे तभी वहां कोसी किनारे लगे स्टोन क्रशरों पर हाई टेंशन लाइट जा रही है जो की 6 महीने से बंद है और लाइट के तारों का काम अधूरा पड़ा है। जब बृज किशोर अपने जानवरों कोचरा रहे थे तभी अचानक से उनके बैल तारों के चपेट में आने से करंट लगा और दोनों बैल तुरंत मर गए जब उन्होंने देखा की करंट लगने से दोनों बैलों की मौत हो गई तभी उन्होंने गांव में सूचित किया गांव वालों ने जाकर देखा करंट लगने से बैल मारे हैं। ग्राम वासियों ने इसमें बिजली विभाग की लापरवाही बताइए है। 


लाइनमैन और बिजली विभाग के जेई मोहनलाल राजपूत को सूचित किया ।और वह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि वहां पर हाई टेंशन लाइट के बराबर से एलटी लाइन गुजर रही है और वहां तार ढीले होने के कारण एलटी लाइन हाई टेंशन लाइट से अचानक टच होने के कारण उसे लाइन में करंट आ गया जिसके कारण दोनों बैलों की मौत हुई है। जेई मोहनलाल राजपूत ने किसान ब्रजकिशोर यादव को आश्वासन दिया है कि वह हर संभव उनके बैलों का मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे। बृज किशोर यादव ने एक लिखित ज्ञापन बिजली विभाग मानपुर बिजली घर पर SSO वीरेंद्र सिंह को दिया है जिसमें उन्होंने मुआवजे की मांग की है।