-
☰
उत्तराखंड: एमआरबी पब्लिक स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिक क्रीडा मीट का आयोजन किया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: एमआरबी पब्लिक स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिक क्रीडा मीट का आयोजन किया विकास नगर।
विस्तार
उत्तराखंड: एमआरबी पब्लिक स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिक क्रीडा मीट का आयोजन किया विकास नगर। MRB public school ने प्रथम क्रीड़ा मीट 2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नौटियाल ने विद्यालय के बच्चों द्वारा दिखाए गए क्रियाकलापों की सराहना की। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए एमआरबी स्कूल के प्रबंधक परमानंद बिजलवान ने कहा कि हमारा परिवार 82 लोगों का है। हमने इस विद्यालय का नाम अपने दादाजी के नाम पर रखा है। जिस तरह से हमने अपने परिवार को संस्कार दिया है इस तरह इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी संस्कारवान बनाना चाहते हैं। कहां कि छात्रों को शिक्षा नई शिक्षा नीति द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अपने जौनसार बाबर क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर से भी अवगत कराया जा रहा है। ताकि बच्चे अपने संस्कृति को भी ना भूले। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य JC बडोनी छात्र-छात्राओं को अनुभवी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अलग पहचान विद्यालय के हो सके। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।