-
☰
उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप
- Photo by :
संक्षेप
उत्तराखंड: कल 13 नवम्बर को खटीमा से अपने घर गंगोलीहाट पिपली निगलटी पो ओ चहज आ रहे दो युवक घर से 7 km पीछे दूनी से चहज आते समय 1 बेंड आगे आके गाड़ी 300 मीटर दूर गहरी खाई मैं
विस्तार
उत्तराखंड: कल 13 नवम्बर को खटीमा से अपने घर गंगोलीहाट पिपली निगलटी पो ओ चहज आ रहे दो युवक घर से 7 km पीछे दूनी से चहज आते समय 1 बेंड आगे आके गाड़ी 300 मीटर दूर गहरी खाई मैं जा गिरी जिसमे चालक वाहन स्वामी सागर सिंह की on the स्पोर्ट मोत हो गयी दूसरे व्यक्ति को गाँव वालों को मदद से रोड मैं ले आया गया एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया यहां आने पर पवन पूरे होस हवास मैं था रात 1 बजे हॉस्पिटल लाया गया 2 बजे सर्जिकल वार्ड मैं भर्ती कराया गया भर्ती होने के बाद मरीज ने सांस लेने मैं परेसानी बताई तो साथ मैं रुके व्यक्ति नीचे इमरजेंसी मैं डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने देखने से मना कर दिया। or ऊपर नर्स को बताने को कह दिया डॉक्टर का कहना था ऊपर नर्स को जाके बताओ सुबह 4बजके 45 मिंट मैं मरीज ने दम तोड़ दिया मरने के बाद डॉक्टर ने ecg करा जबकि पहले खाली पट्टी or भर्ती कराया गया साथ मैं रह रहे परिजनो का कहना है डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई नही तो मरीज बोलने or सबको पहचानने के हालत में था डॉक्टरो की लापरवाही बताते हुए 32 वर्षिय पवन बुंगला की मौत हो गयी।