-
☰
Delhi Update: मां-बाप बनने की चाह ने बना दिया अपहर्ता नौकरानी संग मिलकर महिला ने 27 दिन के शिशु का अपहरण किया
- Photo by : social media
संक्षेप
दिल्ली: दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां-बाप बनने की ख्वाहिश ने एक दंपती को किडनैपर बना दिया। घटना में शामिल महिला ने अपनी नौकरानी और दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर 27 दिन के मासूम शिशु को चुरा लिया।
विस्तार
दिल्ली: दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां-बाप बनने की ख्वाहिश ने एक दंपती को किडनैपर बना दिया। घटना में शामिल महिला ने अपनी नौकरानी और दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर 27 दिन के मासूम शिशु को चुरा लिया। जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से मां बनने की इच्छा रखती थी, लेकिन जब उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी, तो उसने गलत रास्ता अपना लिया। उसने अपने घर पर काम करने वाली नौकरानी से बच्चे की जानकारी जुटाई और फिर उसके साथ मिलकर अपहरण की योजना तैयार की। पुलिस के मुताबिक, योजना के तहत नौकरानी ने परिवार की दिनचर्या और घर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अपनी मालकिन को दी। तय योजना के अनुसार, दो नाबालिग लड़के रात के समय घर में दाखिल हुए और बच्चे को उसके पालने से उठा ले गए। घटना के बाद परिवार ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। जांच में पता चला कि बच्चा उस महिला के घर से बरामद हुआ, जिसने अपनी नौकरानी के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने महिला, नौकरानी और दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अपराध कबूल कर लिया है और कहा कि वह “किसी भी तरह से मां बनना चाहती थी।” पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने समाज में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मां बनने की चाह जब जुनून में बदल जाए, तो इंसान किस हद तक जा सकता है।
Delhi Crime Update: दिवाली गिफ्ट के लिए मंगाई थीशैंपेन, डिलीवरी में मिला धोखा
Maharashtra Crime News: पिता ने अपनी जुड़वां मासूम बेटियों का गला रेतकर किया कत्ल
Delhi Crime Update: लिव-इन पार्टनर का कत्ल, अश्लील फोटो को लेकर विवाद
Delhi Crime: बुजुर्ग कारोबारी को कार ने कुचला, मौत
उत्तर प्रदेश: सलाखों में मौलाना, परिवार की दावत में कैसे हों शामिल