-
☰
उत्तर प्रदेश: मगन दीवाना पहाड़ पर यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब की विराट दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा धनतेरस के दिन मगन दिवाना पहाड पर विराट दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राम निहोर यादव उर्फ गुड्डू यादव द्वारा पिता काटकर किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा धनतेरस के दिन मगन दिवाना पहाड पर विराट दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राम निहोर यादव उर्फ गुड्डू यादव द्वारा पिता काटकर किया गया। यह दौड़ प्रतियोगिता 2020 से निरंतर करायी जा रही है। प्रतियोगिता में भदोही, वाराणसी, चन्द्रोही एवं जनपद के मेधावी बच्चो ने भाग लिया। जिसमें दौड 400 मीटर दौड़ में विकास यादव,1600 मीटर में विकास कुमार वाराणसी ,3000 मीटर • बाबूलाल राजभर चंदौली,5000 मीटर में आशीष पटेल वाराणसी विजई रहे, इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में विशिष्ट अतिथि गुल्लू यादव, यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष ई० कमलेश यादव, इंजीनियर विकास यादव ग्राम प्रधान मदारपुर, राणजीत यादव, कृपाशंकर भादव, राजूयादव, दिलीप यादव, ओमकार यादव, शिवदयाल यादव, फौजी बलवन्तयादव, फौजी दुर्गेश यादव, फ़ौजी रामबाबू,प्रेमनाथ यादव, रेफरी उजागर यादव व अरविन्दयादव, जितेन्द्र यादव, विमल यादव विकास यादव हरेन्द्र, विनोद, अजय, शेषनाथ, विजय, प्यारेलाल, प्रेमनाथ यादव, आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. सुरेश यादव के द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश: आतिशबाजी बाजार में लापरवाही, CFO ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश: गाली-गलौच का विरोध करने पर मजदूर की पटिया से पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: किसानों का 146 करोड़ बकाया, भाकियू ने चीनी मिल बंद करने की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश: हाइड्रा की चपेट में आकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम