Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मगन दीवाना पहाड़ पर यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब की विराट दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anup Kumar , Date: 19/10/2025 12:26:30 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 19/10/2025 12:26:30 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को  यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा धनतेरस के दिन मगन दिवाना पहाड पर विराट दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राम निहोर यादव उर्फ गुड्डू यादव द्वारा पिता काटकर किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को  यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा धनतेरस के दिन मगन दिवाना पहाड पर विराट दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ वर्तमान जिला पंचायत सदस्य राम निहोर यादव उर्फ गुड्डू यादव द्वारा पिता काटकर किया गया। यह दौड़ प्रतियोगिता 2020 से  निरंतर करायी जा रही है। प्र‌तियोगिता में भदोही, वाराणसी, चन्द्रोही एवं जनपद के मेधावी बच्चो ने भाग लिया। जिसमें दौड 400 मीटर दौड़ में विकास यादव,1600 मीटर में विकास कुमार वाराणसी ,3000 मीटर • बाबूलाल राजभर चंदौली,5000 मीटर में आशीष पटेल वाराणसी विजई रहे, इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में विशिष्ट अतिथि गुल्लू यादव, यदुवंशी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष ई० कमलेश यादव, इंजीनियर विकास यादव ग्राम प्रधान मदारपुर,  राणजीत यादव, कृपाशंकर भादव, राजूयादव, दिलीप यादव, ओमकार यादव, शिवद‌याल यादव, फौजी बलवन्तयादव, फौजी दुर्गेश यादव, फ़ौजी रामबाबू,प्रेमनाथ यादव, रेफरी उजागर यादव व अरविन्दयादव, जितेन्द्र ‌यादव, विमल यादव विकास यादव हरेन्द्र, विनोद, अजय, शेषनाथ, विजय, प्यारेलाल,  प्रेमनाथ यादव, आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. सुरेश यादव के द्वारा किया गया।