Contact for Advertisement 9650503773


कठूमर कस्बा में कुश्ती दंगल की फिर से शुरुआत करने के संदर्भ में पंचायत समिति भवन में सभा का हुआ आयोजन

कठूमर कस्बा में कुश्ती दंगल की फिर से शुरुआत करने के संदर्भ

कठूमर कस्बा में कुश्ती दंगल की फिर से शुरुआत करने के संदर्भ में पंचायत समिति भवन में सभा का हुआ आयोजन - Photo by : ncr samachar

राजस्थान   Published by: Baldev , Date: 16/03/2023 10:16:45 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Baldev ,
  • Date:
  • 16/03/2023 10:16:45 am
Share:

संक्षेप

गणगौर पर्व पर कुश्ती दंगल मेला की फिर से शुरुआत का फैसला किया गया। जो कुश्ती दंगल कुछ साल पूर्व किसी कारण वश बंद कर दिया गया था, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया की ये आयोजन किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि समस्त कठूमर विधान सभा क्षेत्र वासियों का अपना है और अगर सभी क्षेत्र वासी इस विषय पर अपनी जिम्मेदारी समझकर इस कुश्ती दंगल मेला को शुरुआत करने में मदद करे।

विस्तार

आज कठूमर कस्बा में गणगौर पर्व पर कुश्ती दंगल की फिर से शुरुआत करने के संदर्भ में पंचायत समिति सभा भवन में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमे एसडीएम महोदय की अनुमति लेने के साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों से विचार विमर्श के बाद गणगौर पर्व पर कुश्ती दंगल मेला की फिर से शुरुआत का फैसला किया गया। जो कुश्ती दंगल कुछ साल पूर्व किसी कारण वश बंद कर दिया गया था, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया की ये आयोजन किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि समस्त कठूमर विधान सभा क्षेत्र वासियों का अपना है और अगर सभी क्षेत्र वासी इस विषय पर अपनी जिम्मेदारी समझकर इस कुश्ती दंगल मेला को शुरुआत करने में मदद करे। ना कोई दंगा फसाद होगा,और न कोई व्यवस्था भंग होगी और इस तरह सभी को गांव- गांव के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमे, हरिसिंह वकील, उदय सिंह सीडीपीओ, सतवीर प्रधान,ओमवीर वीजला, गिल्ला सरपंच दुधेरी, भोला सिंह रेटा, पिंकू शर्मा पंचायत समिति सदस्य, उदयराम हनी पुर, लखन सिंह दूधेरी, बिल्लो पहलवान तसाई, रमेश चौधरी कठूमर, मोहन नेता, मानखेड़ा, एवम सभी गांवों से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।