Contact for Advertisement 9650503773


कक्षा 12वीं की परीक्षा का अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने किया निरीक्षण, 510 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कक्षा 12वीं की परीक्षा का अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने किया निरीक

कक्षा 12वीं की परीक्षा का अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने किया निरीक्षण, 510 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 02/03/2023 06:39:03 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 02/03/2023 06:39:03 pm
Share:

संक्षेप

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। आज हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 118 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कुल दर्ज परीक्षार्थियों 30728 में से 30218 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 510 परीक्षार्थी अनुपस्थित

विस्तार

 

कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं कक्षा की परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं इमानुएल बॉयस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्राध्यक्ष से बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा कक्ष में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा न हो।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। आज हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के 118 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कुल दर्ज परीक्षार्थियों 30728 में से 30218 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 510 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के निरीक्षण के दौरान शा. उमावि बरा वि.ख. बंडा में 2 नकल प्रकरण दर्ज किये गये।

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा कन्या उमावि, देवरी, बालक उमावि देवरी, उमावि महाराजपुर एवं उमावि सुरखी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सहायक संचालक श्री अरविंद जैन द्वारा सीएम राइज विद्यालय बंडा, उमावि गूगरा, संवेदनशील परीक्षा केन्द्र उमावि बरायठा, मॉडल शाहगढ़, नया भवन शाहगढ़, एवं संवेदनशील पुराना भवन शाहगढ़ तथा योजना अधिकारी द्वारा मॉडल खुरई, कन्या खुरई, ललिता शास्त्री खुरई, जरूआखेड़ा एवं उत्कृष्ट विद्यालय नरयावली का निरीक्षण किया गया एवं आवयश्यक निर्देश दिये गये।