-
☰
विद्यालयों के खस्ताहाल व शिक्षा को लेकर योगी सरकार पर गरजे अनूपशहर यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष
योगी सरकार में विद्यालयों व शिक्षा का खस्ताहाल - Photo by : Social Media
संक्षेप
अनूप शहर यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना विद्यालयों के खस्ताहाल व शिक्षा को लेकर योगी सरकार पर गरजे अवना के प्रथम बार आगमन पर सुमित शर्मा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के सैकड़ों साथियों ने भव्य स्वागत किया पंकज अवाना ने अपने साथियों सहित बाबा अंबेडकर स्मारक पर नमन करते हुए बोले योगी सरकार हिंदू मुस्लिम पर राजनीति करके राज कर रही है।
विस्तार
अनूप शहर यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना विद्यालयों के खस्ताहाल व शिक्षा को लेकर योगी सरकार पर गरजे अवना के प्रथम बार आगमन पर सुमित शर्मा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के सैकड़ों साथियों ने भव्य स्वागत किया पंकज अवाना ने अपने साथियों सहित बाबा अंबेडकर स्मारक पर नमन करते हुए बोले योगी सरकार हिंदू मुस्लिम पर राजनीति करके राज कर रही है। प्रदेश में शिक्षा की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है। प्रदेश में बच्चों के अभी तक किताबें बैग ड्रेस की व्यवस्था नहीं है और बाबा अंबेडकर के आदर्शों पर प्रकाश डाला आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का सपना है। देश का प्रत्येक गरीब युवा शिक्षित बने और उसे रोजगार मिल सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तिरु भान सिंह, अनूप शहर विधानसभा अध्यक्ष इदरीश भाई, सोनू कुमार, नगर अध्यक्ष रोहित भाई, जिला सचिव शिवम लोधी, डिबाई विधानसभा अध्यक्ष मनोज आहूजा, महासचिव डिवाइ शिवम भारद्वाज, दिनेश कुमार यूथ, जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा: हथीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
पंजाब: G.P.C. में छठा दीक्षांत समारोह एवं पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ आयोजित
उत्तर प्रदेश: ललितपुर के एक युवक ने MBBS की उपाधि लेकर समाज का नाम किया रोशन
International Literacy Day 2023: आज है विश्व साक्षरता दिवस, जाने इस वर्ष की थीम और महत्तव
Rabies: रेबीज ले सकती है आपकी और आपके बच्चों की जान, जाने इसके लक्षण और उपाय