Contact for Advertisement 9650503773


औरैया के BSF जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम 

BSF जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत

BSF जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत - Photo by : File Photo

उत्तर प्रदेश   Published by: Vinay Kumar , Date: 07/11/2022 11:08:47 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Vinay Kumar ,
  • Date:
  • 07/11/2022 11:08:47 am
Share:

संक्षेप

औरैया थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर में सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया का भतीजा जो BSF का जवान था, उसकी सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही गांव वालों व क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई व घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो गया। 

विस्तार

औरैया थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर में सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया का भतीजा जो BSF का जवान था, उसकी सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही गांव वालों व क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई व घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो गया। 

थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर निवासी 30 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र महेश चंद्र कठेरिया कि 2012 में बीएसएफ के कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था व 27 अप्रैल 2021 में जनपद फिरोजाबाद के गांव इटली थाना शिकोहाबाद से धीरज की शादी हुई थी मई में आखरी बार 1 महीने के लिए घर आया था 22 जून को छुट्टी काटकर वापस भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर राजस्थान के 83 बटालियन में पहुंचा था जहां शुक्रवार रात को बाड़मेर चौहटन मार्ग पर चौहटन आगौर बस स्टैंड के पास बीएसएफ की 83वीं बटालियन से अपने 6 जवान के साथ में ऑफिशियल वर्क के लिए सेड़वा से बाड़मेर आ रहे थे। 

इसी दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही BSF के वाहन और सामने से आ रहे तेज ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में धीरज कुमार व सैन्य वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया‌। हादसे की खबर जब रात्रि को घर पर आई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां आशा ने बताया कि, बहू निशा के पास शाम 5:00 बजे फोन पर धीरज ने बताया था कि, वह 20 तारीख को घर आ रहा हैं। रात्रि में ही उनके मौत की खबर आ गई। मृतक जवान की दो बहने सरोज व शिखा है, जिसमें सबसे बड़ा भाई मृतक अकेला ही था, जिसकी मौत से परिजनों में करूण-कुंदन गूंज रहा है। 

22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024
08/04/2024
04/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
03/04/2024