-
☰
बिहार: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 169 गर्भवती महिलाओं की करी गई जांच
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: हिसुआ प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: हिसुआ प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में प्रत्येक माह की भांति 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की विस्तृत प्रसव पूर्व जांच के साथ आवश्यक चिकित्सीय उपचार, दवाइयां एवं परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 169 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जांच के क्रम में एएनएम द्वारा पेट की जांच, वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, एचआईवी, डायबिटीज, सिफलिस सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। इसके पश्चात चिकित्सकों की देखरेख में महिलाओं को आवश्यक उपचार और परामर्श दिया गया। अभियान के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पहल पर गंभीर एनीमिया से ग्रस्त समरी देवी, पति राजा राम मांझी, ग्राम बजरा की गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम पाए जाने पर तत्काल आयरन सुक्रोज चढ़ाने की व्यवस्था की गई। इस अभियान के अंतर्गत प्रथम तिमाही में 13, दूसरी तिमाही में 48, तीसरी तिमाही में 64 तथा चौथी तिमाही में 44 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच के उपरांत कुल 23 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। इनमें 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाली 2 महिलाएं, 7 से 9.9 ग्राम के बीच 16 महिलाएं तथा 10 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन वाली 151 महिलाएं शामिल हैं। चिन्हित गंभीर एनीमिया से पीड़ित महिलाओं का आगामी 15 एवं 21 तारीख को फॉलोअप कर आयरन सुक्रोज सहित अन्य आवश्यक दवाएं एवं उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार, यूनिसेफ से राजीव कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, परिवार नियोजन काउंसलर सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय सहयोग किया। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझवे में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया, जहां 28 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसमें 6 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें आगामी 15 एवं 21 तारीख को आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से फॉलोअप करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ पर विस्तृत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में विशेष अभियान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न पर सख्त कार्रवाई
राजस्थान: रंगदारी गिरोह के चार आरोपी रिमांड पर, जुलूस निकालकर संदेश दिया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने जन्मदिन पर हजारों लोगों में कंबल वितरित किया गया
बिहार: रामराज्य और ग्रामीण रोजगार पर बोले विवेक ठाकुर
उत्तर प्रदेश: करन भूषण का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल