-
☰
उत्तर प्रदेश: पत्रकारों ने मीडिया संकुल, प्रेस क्लब स्थापना की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गोंडा के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मीडिया संकुल/प्रेस क्लब की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गोंडा के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी गोंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मीडिया संकुल/प्रेस क्लब की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बलरामपुर के विधायक पलटू राम, मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी, मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री, गौरा के विधायक प्रभात कुमार वर्मा, करनैल गंज के विधायक अजय कुमार सिंह, कटरा के विधायक बावन सिंह ने पत्र में पत्रकारों के लिए सुविधायुक्त मीडिया संकुल उपलब्ध कराने की मांग की है। गोंडा में विकास भवन में आगमन के दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया संकुल के निर्माण की घोषणा की थी। अब पत्रकारों की मांग है कि इस निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर राकेश चौहान, कृष्णा शर्मा, श्रीमती चंदा राव, कृष्ण गोपाल, आरसी पांडे, राहुल तिवारी, हरीश गुप्ता, दिव्यांश सिंह, राम सुधार मिश्रा, विवेक पाण्डेय, श्याम प्रकाश तिवारी, बजरंग त्रिपाठी सहित काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में विशेष अभियान अवैध हूटर, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न पर सख्त कार्रवाई
राजस्थान: रंगदारी गिरोह के चार आरोपी रिमांड पर, जुलूस निकालकर संदेश दिया
उत्तर प्रदेश: पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने जन्मदिन पर हजारों लोगों में कंबल वितरित किया गया
बिहार: रामराज्य और ग्रामीण रोजगार पर बोले विवेक ठाकुर
उत्तर प्रदेश: करन भूषण का वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल