Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: जिला लोक शिकायत निवारण की जन सुनवाई, 63 मामलों की करी गई सुनवाई

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 09/01/2026 04:10:03 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 09/01/2026 04:10:03 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: जिला पदाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय सभागार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शम्भु शरण पाण्डेय द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया।

विस्तार

बिहार: जिला पदाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय सभागार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शम्भु शरण पाण्डेय द्वारा जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जन सुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। आज कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं।कार्यक्रम के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं, कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास जाँच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया।

आज की जन सुनवाई में प्रखंड-काशीचक, थाना-शाहपुर, ग्राम एवं पो०-पार्वती के डब्लू रविदास द्वारा बनाए गए घर को परती भूमि बताकर कब्जा करने के संबंध में; थाना-नवादा, ग्राम-सिसवां के अनिल कुमार द्वारा विवादित संपत्ति का दाखिल-खारिज रोकने के संबंध में; थाना-रजौली, पंचायत-मुरहैना, ग्राम-चमोथा, टोला-तुर विगहा के अर्जुन चौधरी द्वारा भूमि विवाद के संबंध में; प्रखंड-पकरीबरावां के सेवानिवृत्त पंचायत सचिव राजेन्द्र पासवान द्वारा उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के संबंध में; अनुमंडल-रजौली, थाना-मेसकौर, ग्राम-लक्ष्मण विगहा के सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा अधिकारी के यहाँ कार्य नहीं करने के संबंध में; प्रखंड-मेसकौर, पो०-मंझवे, ग्राम-कटहरा के जयनंदन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नलकूप योजना के अंतर्गत भुगतान की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया।

इसके अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।जन सुनवाई में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि, “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा।” आज की जन सुनवाई में प्रभारी जन शिकायत कोषांग, नवादा श्री मनोज चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।