Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: नवादा में पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के जन्मदिन पर धूमधाम से खेल प्रतियोगिता आयोजित

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 18/11/2025 05:38:15 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 18/11/2025 05:38:15 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले नवादा के पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव का जन्मदिन नवादा जिले के रजौली स्थित भान

विस्तार

बिहार: नवादा श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले नवादा के पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव का जन्मदिन नवादा जिले के रजौली स्थित भानखेप जंगल के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विभिन्न गांवों के सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने पूर्वमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। 

इस मौके पर उन्होंने समर्थकों के साथ मंच पर केक काटा और मिठाईयां बांटा। सुअरलेटी के घने जंगल में पिकनिक का आयोजन किया गया और भोज भात का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर नवादा सदर विधायक विभा देवी ,जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ,उपाध्यक्ष निशा चौधरी ,प्रिंस तमन्ना , देवनंदन कुमार घुटर जी, मनोज चंद्रवंशी ,जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ,कुणाल कुमार , रामदेव यादव, प्रमिला देवी ,मथुरा यादव ,टुन्ना सिंह ,लालो सिंह ,राजू यादव, पेंटर मुखिया समेत सैकड़ों नेताओं ने शुभकामना दिया।


Featured News