-
☰
बिहार: डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार, 56 शिकायतों पर हुई सुनवाई
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों द्वारा अपनी समस्याएँ एवं शिकायतें प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर कुल 56 शिकायतें दर्ज की गईं। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर संबंधित आवेदकों को तत्काल राहत प्रदान की गई। वहीं कुछ जटिल प्रकृति के मामलों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया। जनता दरबार में अंचल–कौआकोल की संजू कुमारी द्वारा भूमि मापी से संबंधित आवेदन, थाना–नारदीगंज अंतर्गत पो०–कहुआरा, साकिन–रामे की मालती देवी द्वारा मारपीट एवं भूमि बंटवारे से संबंधित मामला, प्रखंड–नारदीगंज के पो०–मसोढ़ा, ग्राम–वरियो के शैलेन्द्र कुमार द्वारा कौशल विकास योजना अंतर्गत रोजगार से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया।इसके अतिरिक्त थाना–अकबरपुर अंतर्गत पंचायत–पांती, पो०–कुहिला, ग्राम–बखारी के ग्रामीणों द्वारा गली निर्माण से संबंधित, थाना–कौआकोल अंतर्गत ग्राम–उतरवारी धमनी के मो० ऐनुल द्वारा भूमि वासगीत पर्चा निर्गत करने से संबंधित तथा थाना–नारदीगंज अंतर्गत ग्राम–फूलडू के सन्टू कुमार द्वारा अवैध कब्जा हटाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। इनके अलावा अन्य नागरिकों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए गए। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता डॉ० अनिल कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ० राजकुमार सिंहा, प्रभारी जन शिकायत कोषांग नवादा मनोज चौधरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल