-
☰
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: वडोदरा जिले के बड़ौदा डेयरी एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव-2025 के तहत एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में एक गंभीर विवाद सामने आया है।
विस्तार
गुजरात: वडोदरा जिले के बड़ौदा डेयरी एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव-2025 के तहत एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में एक गंभीर विवाद सामने आया है। अंदूखिया मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी से प्रतिनिधि के तौर पर लीलाबेन दिलीपसिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव तय समय में बड़ौदा डेयरी को भेजा गया था और इसकी इनवर्ड एंट्री भी कर दी गई थी। बताया गया है कि 25/07/2025 तक डेयरी में सिर्फ एक प्रस्ताव रजिस्टर्ड हुआ है। हालांकि, शिकायत के मुताबिक, आरोप है कि बड़ौदा डेयरी के कुछ अधिकारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से एक और फर्जी प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया था। यह कहते हुए कि इस दूसरे प्रस्ताव पर गलत तरीके से साइन और स्टैम्प लगाया गया था, आरोप है कि डेयरी की हेड दिवालीबेन ने पेट्रोल पंप पर बुलाकर गलत तरीके से साइन करवाए थे। इस पूरे प्रोसेस को पूरी तरह से गैर-कानूनी और डेमोक्रेटिक वैल्यूज़ के खिलाफ बताया गया है, और इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। इस मामले में, लीलाबेन दिलीपसिंह चौहान ने वडोदरा के डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के सामने एक लिखित एप्लीकेशन दी है, जिसमें सही जांच और न्याय की मांग की गई है। इस घटना ने कोऑपरेटिव सेक्टर में एक बड़ी बहस छेड़ दी है और चुनाव प्रोसेस की ट्रांसपेरेंसी पर सवालिया निशान लगा दिया है।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल